पन्ना: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के तहत किया गया वृक्षारोपण, पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक हुईं शामिल

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के तहत किया गया वृक्षारोपण, पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक हुईं शामिल
  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के तहत किया गया वृक्षारोपण
  • पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक हुईं शामिल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में एनईपी-20 की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित आज छठवें दिन शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में एक पेड माँ के नाम पौधरोपण महोत्सव किया गया जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्रीय निदेशक अंजना सुचिता तिर्की आईएफएस तथा विद्यार्थी अपनी माताओं के साथ विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया तथा शिक्षक शामिल रहे। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी-2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह मना रहा है। सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम सहयोग को बढ़ावा देने और एनईपी-2020 द्वारा शुरू किए गए शैक्षिक सुधारों पर प्रकाश डालने पर केंद्रित है।

यह भी पढ़े -सरपंच ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय का किया अवलोकन, प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षक और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

इस कार्यक्रम में छठवें दिन ईको क्लब के अंतर्गत जो कि एक पेड माँ के नाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी माँ के साथ पौधरोपण किया। विद्यार्थी द्वारा अपनी माँ के साथ लगाए गए पौधे में विद्यार्थी का नाम, माता का नाम, पौधे का सामान्य नाम एवं वैज्ञानिक नाम का प्ले कार्ड भी लगाया गया। आज लगाए गए पौधों में गुलमोहर एकरंज, बेल, अमलतास के 36 पौधे लगाए गए। बता दें कि इसके पहले 108 पौधे लगाए गए अत: इस प्रकार कुल विद्यालय परिसर में 144 पौधे लगाए जा चुके है। विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया ने आए हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपने घरों की खाली जमीन पर पौधे लगाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े -जल निगम ने खोदी सडक़, मंदिर का मार्ग हुआ अवरूद्ध, सावन माह में अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

Created On :   28 July 2024 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story