- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किलकारी एवं मोबाइल अकादमी का...
समीक्षा बैठक: किलकारी एवं मोबाइल अकादमी का प्रशिक्षण सम्पन्न, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- किलकारी एवं मोबाइल अकादमी का प्रशिक्षण सम्पन्न
- परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से संस्थान अरमान एवं आईपास डेवलपमेन्ट फाउडेंशन के तकनीकी सहयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की आईईसी गतिविधियों हेतु किलकारी एवं मोबाईल अकादमी के प्रशिक्षण एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन एक स्थानीय होटल में क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक सागर डॉ. ज्योति चौहान की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। डॉ. रविन्द्र पुरोहित कार्यक्रम अधिकारी किलकारी एवं मोबाइल अकादमी सागर संभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के विषय में जानकारी को सरल बनाने एवं पात्र हितग्राही तक उसकी पहॅुच बढाने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2023-2024 में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवाप्रदाताओं एवं आशा कार्यकर्ताओ को क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक, सीएमएचओ एवं जिले की टीम द्वारा पुरस्कृंत किया गया।
यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जिले में बनेगें ५५२२ आवास, डेढ़ साल के इंतजार के बाद आया जिले के लिए नया लक्ष्य
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया कि समस्ता ब्लॉक मासिक एवं सेक्टर स्तरीय बैठक आयोजित करें। परिवार कल्याण कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधनों के उपयोग को बढावा देने हेतु उचित परामर्श अत्यंत आवश्यक है। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर सेवाप्रदाताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा बॉस्केट ऑफ च्वाईस के आधार पर हितग्राही को परिवार नियोजन हेतु प्रेरित किया जाए। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत नवीन गर्भ निरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन, पीपीआईयूसीडी इन्सार्शन, विवाह के 2 वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चे में तीन साल का अंतर इन सभी वर्गो मे उत्कृष्टर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम एवं नर्सिग ऑफिसर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संभागीय समन्वयक कपिल चौबे, समस्ता बीएमओ, डीपीए, डीसीएम, आईपास डेवलपमेन्टम से संजय कुमार, ब्लॉक से समस्त बीपीएम, बीईई व बीसीएम उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -बहू के बुलाने पर आए परिजनों ने सास के साथ की मारपीट
Created On :   10 Sept 2024 7:29 PM IST