पन्ना: स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनावी ड्यूटी में असमर्थ बताने वाले कर्मचारियों की होगी अनिर्वाय सेवानिवृत्ति

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनावी ड्यूटी में असमर्थ बताने वाले कर्मचारियों की होगी अनिर्वाय सेवानिवृत्ति
  • स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनावी ड्यूटी में असमर्थ बताने वाले कर्मचारियों की होगी अनिर्वाय सेवानिवृत्ति
  • शिक्षा विभाग के पांच कर्मचारियों के संबध में सीईओ ने डीईओ को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर ड्यूटी से असमर्थता जताने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनिर्वाय सेवानिवृत्ति किए जाने संबंधी कार्यवाही प्रस्तावित होगी। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला निर्वाचन द्वारा एक पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण में कार्यरत पांच कर्मचारियों की अनिर्वाय सेवानिवृत्ति किए जाने की कार्यवाही के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। अनिर्वाय सेवानिवृत्ति के संबंध में बताया गया है कि मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक ६ जुलाई २०१९ के अनुसार ५० वर्ष की आयु अथवा २० वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर शासकीय सेवकों की अभिलेखों की छानबीनकर अनिर्वाय सेवानिवृत्ति के संबंध में निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़े -अंतिम दिन इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा यादव सहित १० अभ्यर्थियो ने दाखिल किए नामाकंन

नोडल अधिकारी कार्मिक संघ प्रिय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जो पत्र जारी किया गया है उसमें उल्लेख किया गया है कि लोकसभा निर्वाचन २०२४ हेतु राजेश चंद्रपुरिया उ.मा. शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बरसोभा ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण, राजेश कुमार कोरी माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल नयागांव ने ६५ प्रतिशत विकलांग होने, रामभुवन वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय आदिवासी बालक आश्रम द्वारा दांया भाग पक्षाघात पैरालेसिस होने, विजय कुमार चौबे सहायक ग्रेड-२ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अजयगढ ने स्वास्थ्य खराब होने, बलीराम सिंह उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला बिलपुरा ने शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य होने एवं उपचारत होने का उल्लेख कर लोकसभा निर्वाचन २०२४ हेतु उनके कार्यालय/जिला निर्वाचन अधिकारी/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष ड्यूटी से मुक्त रखे जाने के संबंध आवेदन प्रस्तुत किए गए है। उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध अनिर्वाय सेवानिवृत्ति के संबंध में मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुक्रम में विधि संगत कार्यवाही सुनिश्चित कर की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाये।

यह भी पढ़े -अचार तुड़ाई एवं संग्रहण पर 25 मई तक लगाया प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत की जाएगी कार्यवाही

Created On :   5 April 2024 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story