तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से युवक घायल: ट्रक के पहिये घायल के पैरों पर चढ़कर निकलें, दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती

ट्रक के पहिये घायल के पैरों पर चढ़कर निकलें, दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती
  • तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से युवक घायल
  • ट्रक के पहिये घायल के पैरों पर चढक़र निकलें
  • दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-कटनी मार्ग कोतवाली पन्ना क्षेत्र अंतर्गत अकोला ढाबा के समीप एक २५ वर्षीय युवक को ट्रक के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार ट्रक चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे युवक ट्रक के नीचे आ गया और तेज रफ्तार ट्रक के पहिये युवक के पैरों में चढ़ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चंदन पिता रामरतन वर्मन उम्र २५ वर्ष निवासी रोहनिया थाना बडवारा जिला कटनी को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पन्ना से पहुंची पुलिस को घायल अवस्था में उपचाररत चंदन बर्मन के साथी दीपक कोल पिता रतन कोल उम्र २२ वर्ष निवासी चंदिया जिला उमरिया द्वारा मौके पर दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक एचआर-५८-डी-४९३१ को दुर्घटना के दौरान तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चला रहे अज्ञात चालक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २८१, १२५ए तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य प्रगति पर, प्रतिमाह की ३० तारीख को होगी ऑटोमेटिक रीडिंग

दुर्घटना में घायल युवक चंदन बर्मन के साथी दीपक कोल ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि दिनांक ०६ सितम्बर २०२४ को वह दोस्त चंदन बर्मन के साथ उसी की मोटर साइकिल से छतरपुर से कटनी जा रहा था। रात्रि हो जाने से वह और उसका दोस्त चंदन अकोला ढाबा में रूककर चाय पी रहे थे। ०६ सितम्बर की रात्रि में करीब ११ बजे चाय पीने के बाद उसका दोस्त चंदन वर्मन उठकर लघुशंका के लिए चला गया तभी कटनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ट्रक को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ आया और मेरे दोस्त चंदन को जोरदार टक्कर मारकर कुचलता हुआ आगे निकल गया तब मैने दौडकर चंदन के पास गया जहां पर चंदन के पैरों के ऊपरसे ट्रक निकल गया था व पैर कुचल गये थे। ट्रक टक्कर मारकर आगे जाकर ट्रख खडाकर रात्रि होने से व जंगल होने से ट्रक चालक मौके से भाग गया था।

यह भी पढ़े -सीएम हेल्पलाईन में शिकायत के बाद भी हो रहा सीसी रोड का घटिया निर्माण

Created On :   8 Sept 2024 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story