चोरियों का सिलसिला जारी: पवई थाना क्षेत्र में नहीं रूक रहीं चोरियां, पुलिस केवल मामले दर्ज करने तक सीमित

पवई थाना क्षेत्र में नहीं रूक रहीं चोरियां, पुलिस केवल मामले दर्ज करने तक सीमित
  • पवई थाना क्षेत्र में नहीं रूक रहा चोरियों का सिलसिला
  • पुलिस केवल मामले दर्ज करने तक सीमित

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक २८ जुलाई दिन रविवार को एक चोरी का मामला सामने आया है। पीडित किसान बिहारी लाल पटेल पिता लखन लाल पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक किसान है तथा किसानी का कार्य करता है एवं परिवार समेत ग्राम हिनौता में रहता है। रविवार रात्रि चोरों ने उसके दुकान व घर में घुसकर लाखों के सोने-चांदी समेत 70 हजार की नगदी पार कर दी। जिसमें सोने का बंद गले का हार बजन लगभग ढाई तोला, साडी हार वजन एक तोला, तीन सोने की अंगूठी वजन एक तोला, सोने की मनचली वजन लगभग आधा तोला, दो सोने की लॉकेट, चांदी का हाफ करधन वजन 250 ग्राम, बोरा गसी पायल, चांदी के चार चूडा, हाँथपोस, दस तोला की पायल, कान के झाला लगभग 7 ग्राम, सोने का डोरा लगभग 7 ग्राम जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। चोरी हुए गहनों की कीमत लाखों रुपये के ऊपर आंकी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हालांकि पीडित किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है परंतु थाना क्षेत्र के लोगोंं, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े -तीन साल के संकट के बाद अब पुन: हीरा खोजने में जुटी एनएमडीसी, साउथ अफ्रीका से आई एक्स-रे सॉर्टर मशीन

Created On :   31 July 2024 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story