- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- साप्ताहिक बाजार की वजह से बंद हो...
ठेकेदारों की लापरवाही: साप्ताहिक बाजार की वजह से बंद हो जाता है रास्ता, एम्बूलेंस भी नहीं पहुंच पाती अस्पताल
- साप्ताहिक बाजार की वजह से बंद हो जाता है रास्ता
- एम्बूलेंस भी नहीं पहुंच पाती अस्पताल
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने का एम्बुलेंस का रास्ता बंद हो जाता है। जिससे मरीजों एवं परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल साप्ताहिक हाट बाजार नवीन मार्केट वाले क्षेत्र में वर्षों से लग रहा है। वहीं पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है। बाजार के लिए पर्याप्त जगह होने के बाबजूद कई दुकानदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही अपनी दुकानें लगा लेते हैं जिससे एम्बुलेंस का अस्पताल तक पहुंचने का मार्ग बंद हो जाता है। मरीजों के परिजन एवं स्वाथ्यकर्मी स्ट्रेचर की मदद से परिजनों को १०० से २०० मीटर तक उठाकर ले जाना पड़ता है।
यह भी पढ़े -एससी-एसटी के क्रीमीलेयर संबधी फैसले के विरोध में निकाली गईं रैली
ग्राम पंचायत ने हाट बाजार का ठेका दिया हुआ है परंतु ठेकेदार इस व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते की अस्पताल का रास्ता बंद न हो। पंचायत सचिव मुन्ना राजा बुंदेला ने कहा है कि हम ठेकदार को अस्पताल तक का रास्ता खाली रखने के लिए कहेंगे एवं अगली बाजार से पहले मुनादी भी कराएंगे जिससे कोई भी दुकानदार अस्पताल के रास्ते में दुकान न लगाए। दरअसल हाट बाजार को पहुंचने वाले रास्ते में पुरानी तहसील के पास हाट बाजार आने वाले लोग मोटरसाइकिलों एवं साइकिलों की पार्किंग ठीक से व्यवस्थित तरीके से नहीं करते जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनती है। यह भी दूसरा कारण है जिससे एम्बुलेंस पहुंचने में समस्या होती है।
यह भी पढ़े -रक्षाबंधन पर मायके जा रही बहू के साथ ससुर ने की मारपीट, थाना देवेन्द्रनगर में पुलिस ने दर्ज किया मामला
Created On :   22 Aug 2024 10:45 AM IST