पन्ना: पेयजल समस्या का मुद्दा ग्राम सभा में रखा गया, पानी की कमी से कई दिनों से बंद है घर-घर पेयजल सप्लाई

पेयजल समस्या का मुद्दा ग्राम सभा में रखा गया, पानी की कमी से कई दिनों से बंद है घर-घर पेयजल सप्लाई
  • पेयजल समस्या का मुद्दा ग्राम सभा में रखा गया
  • पानी की कमी से कई दिनों से बंद है घर-घर पेयजल सप्लाई

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा कस्बे में पेयजल की बंद सप्लाई को चालू करने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के सुझाव लिए गए। ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना राजा के अनुसार कुछ समय पहले घर-घर पहुंचने वाले नल कनेक्शनों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी और पेयजल वार्डो में लगे 6 स्टैंड पोस्ट नलों के माध्यम से दिया जा रहा है। सरपंच ममता अशोक जैन के अनुसार कस्बे में चल रही पानी की सप्लाई के दौरान लोग ज्यादा क्षमता वाली मोटरों का उपयोग कर रहे हैं जिससे कई कनेक्शनों में पानी नहीं पहुंचता। कुछ लोग स्टैंड पोस्ट में लगी टोटियों में भी तोड़ फोड़ कर रहे हैं। कई जगहों पर लोग पानी भर कर कनेक्शन का पानी अपने कुओं में भर रहे हैं जिससे जल आपूर्ति में समस्या आ रही है। वही ग्राम सभा के दौरान लोगो का भी गुस्सा फूटा और लोगों ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से सभी घरों में पानी न पहुंचने से लोग परेशान हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि पंचायत समय निर्धारित कर दें कि कितने समय कनेक्शन में मोटर लगा कर पानी भर सकते हैं।

यह भी पढ़े -स्वीकृत बांध का निर्माण नहीं कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

वही एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पहले जल स्त्रोत बढ़ाए जाएं जिससे पानी की कमी न हो सके। इस पर सचिव ने बताया कि पानी फिलहाल आपूर्ति बनाए रखने के लिए पर्याप्त है परंतु मोटरों के अत्यधिक प्रयोग से लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच रहा। लोगों ने सप्लाई वाले कुओं के पानी गंदे होने का मुद्दा भी कड़ाई से पंचायत के सामने रखा। जिस पर पंचायत ने नियमित सफाई का आश्वासन दिया है। सचिव मुन्ना राजा के अनुसार बरम बगीचा और कटनी तिराहे पर स्थित दोनों कुओं की मोटर जल जाने से भी पानी सुदूर घरों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। मोटरों को रिपेयर होने के लिए जबलपुर भेजा गया है। जिन्हें बनने के लिए लगभग आठ दिनों का समय लगेगा। इसके बाद पंचायत घर-घर तक पानी पहुंचने का प्रयास करेगी तब तक स्टैंड पोस्ट नलों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़े -भक्तिभाव के साथ आज मनाया जायेगा भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव

Created On :   10 May 2024 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story