- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान...
दान पेटी कलेक्शन: श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान पेटी, निकले लाखों रूपए, वर्ष में दो बार तहसीलदार के निर्देश पर खोली जाती है दान पेटी
- श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान पेटी, निकले लाखों रूपए
- वर्ष में दो बार तहसीलदार के निर्देश पर खोली जाती है दान पेटी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर की दानपेटी आज २१ अगस्त को तहसीलदार पन्ना के निर्देश पर खोली गई। वर्ष में दो बार दानपेटी खोली जाती है श्री कृष्ण जन्माष्टमीं के पूव व जनवरी माह में, श्री जुगल किशोर जी मंदिर सहित बल्देव जी मंदिर एवं गोविन्द जी मंदिर की दानपेटी की गिनती किए जाने हेतु दिनांक २१ अगस्त से कार्य समाप्ति तक तहसीलदार पन्ना के द्वारा ड्यूटी लगाई गई है जिनमें कृष्ण कुमार दुबे राजस्व निरीक्षक प्रभारी, बल्देव प्रसाद अहिरवार पटवारी, शुभम राजपूत, देवव्रत वर्मा, भूपेन्द्र सिंह लोधी, संजय कुमार प्रजापति, कुं. शैलजा चौरसिया, नंदकिशोर इवने, राजेन्द्र अहिरवार, ओमप्रकाश यादव, नीलू बंजारा, रतनचंद्र राय, राजेन्द्र सिंह गौड, दादूराम, सोनू रजक, लक्ष्मी प्रसाद पाल, श्रीमती चंद्रलेखा पाल, सरमन पाल, श्रीमती शकुनबाई, राजेन्द्र सिंह, धरमदास कुशवाहा शामिल हैं।
यह भी पढ़े -भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को पद से पृथक करने की मांग, अवैध शराब विक्रय को लेकर पुलिस ने की थी कार्यवाही
जिन कर्मचारियों की ड्यूटी दानपेटी की राशि गिनती के लिए लगाई गई वह नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे के निर्देशन में कार्य करेंगे। श्री जुगल किशोर जी मंदिर के मुसददी पंडित संतोष तिवारी ने अेाज दोपहर ११:३० बजे तहसील के नाजिर आदित्य नायक, आरआई कृष्ण कुमार दुबे सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में दानपेटी खोली गई। दान पेटी की राशि की गिनती लगातार तीन से चार दिनों तक की जायेगी जिसमें लाखों रूपए निकलने का अनुमान है।
यह भी पढ़े -साप्ताहिक बाजार की वजह से बंद हो जाता है रास्ता, एम्बूलेंस भी नहीं पहुंच पाती अस्पताल
Created On :   22 Aug 2024 5:14 PM IST