- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाखों की लागत से बने खेल मैदान की...
रैपुरा: लाखों की लागत से बने खेल मैदान की हालत दयनीय
- लाखों की लागत से बने खेल मैदान की हालत दयनीय
- टूटे गेट, कटी फेंसिंग और ड्रेसिंग रूम में पडा टूटी खिड़कियों का कांच
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बा का एक मात्र खेल मैदान जो अब क्षेत्र के खिलाडियों के उपयोग नहीं रह गया है इसकी हालत किसी से छिपी नहीं हैं और यहां के खेल प्रेमी इस मैदान की इस र्दुदशा देखकर व्यथित हो रहे हैं। यह खेल मैदान जो कि लाखों रूपए की लागत से बनाया गया था अब उसकी हालत दयनीय है। खेल मैदान में लगी फेसिंग जगह-जगह टूटी पडी हुई है जिससे अवारा मवेशी व आसामाजिक तत्व यहां प्रवेश करत हैंं। वहीं एक स्थान पर तो लगभग २० फिट फेसिंग ही गायब हो गई जिसे लोगों ने आवागमन का रास्ता बना लिया है। मुख्य प्रवेश द्वार पर लगा लोहे का गेट टूटकर यहां-वहां लटक रहा है।
मैदान में सफाई न होने से बडी-बडी झाडियां उग आईं हैं। वहीं मैदान में खिलाडियों को खेल के लिए तैयार होने के लिए बनाए गए ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, लाइट और इलेक्ट्रीकल बोर्ड गायब हो चुके हैं। कमरे में दरवाजे का मात्र एक टुकड़ा टूटा हुआ लटका दिखाई दे रहा है। बिजली की व्यवस्था के लिए कई बोर्ड लगाए गए थे जो अब चोरी हो गए हैं सिर्फ खाली बोर्ड फ्रेम ही दिवाल में बचे हुए हैं। अंदर जाकर देखने पर हालत और बदतर हैं वहां लगी खिड़कियों में एक भी कांच नही है सारा कांच टूट कर फर्श पर बिखरा हुआ है। फर्श पर लगे कीमती कोटा पत्थर उखड़े हुए पड़े हैं।
यह भी पढ़े -राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक
इनका कहना है
अव्यवस्थाओं की वजह से मैदान खराब होता जा रहा है, रखरखाव तो कभी होता ही नहीं है।
देवेन्द्र सेन, खिलाडी भरवारा
फेसिंग टूटने से आम रास्ता बन गया है, अवारा मवेशियों के अंदर आने से मैदान भी खराब हो रहा है।
रामभजन लोधी, खिलाडी भरवारा
हम भरवारा से रैपुरा मैच खेलने आए थे यहां पर पेयजल तक की व्यवस्था नहीं हैं।
मदन लोधी, खिलाडी
ड्रेसिंग रूम में खिडकियों के कांच बिखरे हुए हैं, लाइट के बोर्ड चोरी हो गए हैं और दरवाजा तोड दिया गया है यह सब रखरखाव की कमीं की वजह से है।
अमित दुबे, खिलाडी
यह भी पढ़े -आजाद होकर कर्नाटक से वापिस पहुंचे अमानगंज के रामपुर गांव के ३३ मजदूर
Created On :   13 Jan 2024 12:39 PM IST