पन्ना: जय स्तंभ पार्क में लगे पीपल के पेड़ की डाल टूटी, पार्क का मुख्य गेट हुआ क्षतिग्रस्त, घंटो बाधित रही बिजली

जय स्तंभ पार्क में लगे पीपल के पेड़ की डाल टूटी, पार्क का मुख्य गेट हुआ क्षतिग्रस्त, घंटो बाधित रही बिजली
  • जय स्तंभ पार्क में लगे पीपल के पेड़ की डाल टूटी
  • पार्क का मुख्य गेट हुआ क्षतिग्रस्त
  • घंटो बाधित रही बिजली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए जहां से विद्युत लाइन के अगल-बगल की वृक्षों की शाखाओं और डालो की छटाई का कार्य किया जाता है किन्तु विद्युत विभाग जिन लोगो के माध्यम से इस कार्य करवाता है उन लोगों द्वारा कार्य को सही तरीके से न करके खानापूर्ति की जाती है जिसके चलते वृक्षों की डालों के टूटने के चलते विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है और इससे जहां विभाग को नुकसान उठाना पडता है। वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता परेशान होते है। पन्ना शहर में ऐसे कई स्थान है जहां पर विद्युत लाइन के तारों से सटे हुए वृक्षों की डाले मौजूद है और तारों के घर्षण से मोटी-मोटी डाले जलकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। पन्ना शहर स्थित जय स्तंभ पार्क के अंदर पीपल के पेड़ की बडी डाल आज सुबह इसी के चलते टूटकर मेन विद्युत लाइन के तारो को तोडते हुए पार्क की बाउन्ड्री में गिर गई।

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गढीपडरिया में जमीनी विवाद पर लकड़ी के स्टम्प से हमला

जो डाल गिरी उससे काफी दिन से समीप गुजरे विद्युत तार टकरा रहे थे और तारों की चिंगारियो से धीरे-धीरे मोटी डाल झुलसकर उस स्थान पर जल रही थी जिसका परिणाम यह रहा कि आज काफी ऊंचाई तक पीपल के पेड़ की मोटी डाल टूट गई। जिससे काफी दूर तक विद्युत लाइन के तार टूटकर जमीन में गिर गए इसके साथ ही साथ मोटी डाल जब पार्क के मुख्य गेट पर गिरी तो वहीं की बाउन्ड्री के साथ भी गेट भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही साथ डाल की वजह से आसपास क्षेत्र स्थित लाइन से जो लोगो के घरों एवं दुकानें के मीटर पहुंचे थे वे भी टूट कर खराब हो गए और सुबह से ही इसके चलते पूरे क्षेत्र की बिजली ठप्प हो गई। पीपल की पेड़ की डाल गिरने से विद्युत तारो के टूटने की सूचना पर सुधार कार्य के लिए विद्युत विभाग की टीम एवं नगर पालिका की टीम पहुंची और काफी जदोजहद के बाद गिरी डाल की शाखाओ को काटकर अलग-अलग किया गया तथा विद्युत विभाग द्वारा लाइन की मरम्मत का कार्य किया गया। इसके बाद बिजली की सप्लाई करीब १ बजे के आसपास की गई। पीपल की डाल गिरने से टेलीफोन लाइन तथा डिस्क केबिल की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े -घटिया सामग्री से निर्माणधीन पुल पहली बारिश में हुआ क्षतिग्रस्त, विधायक गुनौर ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

Created On :   29 July 2024 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story