- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया...
पन्ना: केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती दिनांक ०२ अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेंरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में छात्रों द्वारा बीटीआई चौक होते हुए डायमण्ड चौराहा जाकर विभिन्न स्थानों पर कचडे को साफ किया और रास्ते में जो भी कचडा मिला उसे एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया। देश के प्रधानमंत्री के आव्हान पर एक साथ एक घण्टा स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान की अपील पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में निर्मित बैडमिंटन हाल के चारों तरफ सफाई की गई। विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया ने कहा कि सभी लोग अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें और लोगों को जागरूक करें जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके।
Created On :   3 Oct 2023 3:08 PM IST