पन्ना: नौतपा में अत्याधिक तीखे हुए सूर्य नारायण, लोगों का हाल हुआ बेहाल, सुबह १० बजे के बाद सडकें सूनी, पेडों की छाया ढूंढ रहे लोग

नौतपा में अत्याधिक तीखे हुए सूर्य नारायण, लोगों का हाल हुआ बेहाल, सुबह १० बजे के बाद सडकें सूनी, पेडों की छाया ढूंढ रहे लोग
  • नौतपा में अत्याधिक तीखे हुए सूर्य नारायण, लोगों का हाल हुआ बेहाल
  • सुबह १० बजे के बाद सडकें सूनी, पेडों की छाया ढूंढ रहे लोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी नौतपा की वजह से गर्मी का कहर सडकों पर देखने को मिल रहा है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पन्ना में नौपता के तीसरे दिन ४५ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। आसमान से बरसाती आग से आम जनमानस का हाल बेहाल है जिससे दिनभर सडकों पर सन्नाटा पसरा रहता है। दोपहर के समय बहुत ही कम लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। शनिवार २५ मई से शुरू हुए नौपता २ जून तक चलेंगे। नौतपा के तीसरे दिन जिले में भीषण गर्मी व दिनभर तेज धूप खिली रही। जिससे सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा।

यह भी पढ़े -महाराज सागर तालाब और मुक्तिधाम में उपेक्षा का शिकार, मुक्तिधाम के बोरवेल में नहीं विद्युत सप्लाई, तालाब के पानी में उगी जलकुंभी

यही हाल आने वाले दिनों के होने वाले हैं। इस भीषण गर्मी का असर आम जनमानस पर पड रहा है साथ ही पशु-पक्षियों का हाल भी बेहाल हो रहा है। मौसम विभाग ने भी पन्ना जिले में गर्मी व हीट बेव को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है। दोपहर के समय खासतौर पर सुबह १० बजे से शाम ७ बजे तक सूर्य की तपन चरम सीमा पर रहती है इस गर्मी में कूलर, पंखे व एसी भी फैल हो रहे हैं। वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग गमछा, तौलिया बांधकर जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं कुछ राहगीरों द्वारा उमसभरी गर्मी से निजात पाने के लिए सडकों के पास स्थित पेडों के नीचे बैठकर उसका सहारा लिया जा रहा है। पड रही भीषण गर्मी के चलते गत रविवार के साप्तहिक बाजार के बीच सुबह ९ बजे से लेकर शाम ५ बजे तक सन्नाटा पसरा रहा वहीं बाहर से आने वाले सब्जी व फल विक्रेता भी बहुत ही कम संख्या में बिक्री करने के लिए बाजार पहुंचे।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण, ग्रामवासियों से संवाद कर सुनी समस्याएं

विद्युत ट्रांसफारमर के लिए भी लगे कूलर

तापमान का असर ऐसा है कि विद्युत व्यवस्था भी चौपट होती नजर आ रही है अजयगढ स्थित पावर हाउस में स्थित ट्रांसफारमरों का तापमान इतना अधिक हो रहा है कि इनके फाल्ट होने सहित बडी क्षति से बचने के लिए इनके पीछे कूलर लगाये हैं जिससे निकलने वाली हवा से इनके तापमान को कम रखा जा सके और यह सुगमता के साथ कार्य कर सकें।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण, ग्रामवासियों से संवाद कर सुनी समस्याएं

Created On :   28 May 2024 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story