- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस लाइन पन्ना में आयोजित समर...
पन्ना: पुलिस लाइन पन्ना में आयोजित समर कैम्प का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों व प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित
- पुलिस लाइन पन्ना में आयोजित समर कैम्प का हुआ समापन
- पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों व प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर के नेतृत्व में पुलिस लाइन पन्ना में पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिये दिनांक १५ मई से १६ जून २०२४ तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। समर कैम्प में 210 बच्चों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाया गया। बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु दक्ष प्रशिक्षकों को समर कैम्प में आमंत्रित किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प में शामिल बच्चों को योग, डांस, मेंहदी, कम्प्यूटर, पेंटिंग, स्पीच एवं खेल की विभिन्न विधाओं जैसे क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिन्टन के अलावा लेमन रेस, 100 मीटर रेस, गोला फेंक जैसी विभिन्न गतिविधियो का प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़े -थाना परिसर स्थित नागा बाबा स्थान का कराया जा रहा जीर्णोद्धार, नगरवासियों की आस्था का केन्द्र है यह पवित्र स्थल
जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा उपरोक्त गतिविधियों मे बढ़-चढक़र उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया गया। १६ जून २०२४ को पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह की उपस्थिति में समर कैम्प 2024 समापन समारोह में बच्चों को परिवार सहित पुलिस लाइन ग्राउण्ड पन्ना में आमंत्रित किया गया। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा समर कैम्प में शामिल सभी बच्चों को स्पोर्टस टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये साथ ही समर कैम्प के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु मेडल प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किए गए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा समर कैम्प में शामिल बच्चो को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े -मशीनों ने छीना कामगारों से मजदूरी का रोजगार, काम के अभाव में हर साल बढ़ रही है मजदूरों के पलायन की रफ्तार
Created On :   18 Jun 2024 4:01 PM IST