एप्को पर्यावरण विभाग: पर्यावरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में, पन्ना से राजकिशोर शर्मा एवं रामकिशोर गर्ग हुए सम्मलित

पर्यावरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में, पन्ना से राजकिशोर शर्मा एवं रामकिशोर गर्ग हुए सम्मलित
  • पर्यावरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में
  • पन्ना से राजकिशोर शर्मा एवं रामकिशोर गर्ग हुए सम्मलित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन एप्को पर्यावरण विभाग द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मास्टर ट्रेनर एवं क्विज मास्टर हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एप्को सभागार भोपाल में दिनांक 28 अगस्त को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया। लोकेंद्र ठक्कर मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी एप्को द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण में कार्यक्रम के घटक जैसे सतत जीवन शैली कार्यशाला, प्रकृति भ्रमण, प्रतियोगिता, प्रदर्शन एवं अभियान आदि के बारे में मास्टर ट्रेनर्स का उन्मुखीकरण एवं मोगली बाल उत्सव 2024 अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली क्विज प्रतियोगिता के संबंध में क्विज मास्टर्स को दिलीप चक्रवर्ती, पर्यावरण शिक्षण अधिकारी एप्को द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

यह भी पढ़े -पंचायत मित्रों का ग्राम विकास योजना पर प्रशिक्षण आयोजित, पारदर्शी ग्राम पंचायत बने, पंचायत मित्रों को किया प्रशिक्षित

मिशन लाइफ थीम अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए पर्यावरण मंत्रालय से संबद्ध रिसोर्स एजेंसी के विषय विशेषज्ञ के रूप में वर्टीवर फांउडेशनए नई दिल्ली से श्रीमती छाया, सीईओ एवं विद्यालय में पर्यावरण ऑडिट तथा परियोजना प्रकल्प के संबंध में सुश्री तुनिषा रावत, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटरए सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पन्ना जिला से क्विज मास्टर रामकिशोर गर्ग एवं मास्टर ट्रेनर राजकिशोर शर्मा द्वारा भी अपने जिले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों के बारे में अपनी बात रखी। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से 108 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई।

यह भी पढ़े -श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट व जिला अस्पताल के तत्वाधान में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर

Created On :   2 Sept 2024 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story