- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हैजा से पीडित पटौरी गांव में...
स्वास्थ्य शिविर: हैजा से पीडित पटौरी गांव में समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने लगाया ग्राम में स्वास्थ्य शिविर
- हैजा से पीडित पटौरी गांव में समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने
- लगाया ग्राम में स्वास्थ्य शिविर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिवस पवई विकासखण्ड के पटौरी गांव में हैजा का प्रकोप है जिसमें चार मौतें हो गईं थीं और आज शुक्रवार को पांचवीं मौत हो गई है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को समाजसेवी डॉ. अमित खरे को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो उनके द्वारा तत्काल सुखसागर मेडिकल कालेज और स्वयं के अस्पताल की पूरी टीम तथा दवाईयों एम्बूलेंस लेकर पवई से आठ किमी दूर डायरिया ग्रस्त ग्राम पटौरी पहुंचे। जहां आदिवासी मोहल्ले में पहुंचकर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीमार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़े -संगठन महापर्व में इतिहास बनाने के लिए ऊर्जा के साथ जुट जाए कार्यकर्ता: वीरेन्द्र खटीक
इसके बाद वह कुछ मरीजों को अपने साथ एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को भी देखा एवं दवाइयां उपलब्ध कराईं। इसके अलावा उन्होंने गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस भी उपलब्ध करा रखी है जिससेकोई भी मरीज यदि इलाज के लिए जबलपुर जाना चाहे तो नि:शुल्क रूप से इस एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस मौके पर अनिल तिवारी एवं पटौरी सरपंच श्रीमती ज्योति पटेल भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े -शासकीय आईटीआई गुनौर में हुए शत-प्रतिशत प्रवेश, तकनीकी शिक्षा के सचिव ने जताई प्रसन्नता
Created On :   14 Sept 2024 6:19 PM IST