- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- इंडियन ऑयल द्वारा सुरक्षा क्लीनिक...
पन्ना: इंडियन ऑयल द्वारा सुरक्षा क्लीनिक शिविर का किया गया आयोजन
- इंडियन ऑयल द्वारा सुरक्षा क्लीनिक शिविर का किया गया आयोजन
- गैस एजेसिंयों के डिलेवरी मैन, गोडाउन कीपर, शोरूम स्टॉफ सहित मैकेनिकों को दिया गया प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जबलपुर मंडल के सतना क्षेत्र के सेल्स ऑफिसर प्रवीण पटेल द्वारा जिले की गैस एजेंसियों के साथ पन्ना के होटल मोहन राज विलास में सुरक्षा क्लिनिक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान घरेलू गैस को किस तरह से उपयोग करें इसके बारे में विस्तार जानकारी दी गई जिससे घरों में सुरक्षित तरीके से घरेलू गैस का इस्तेमाल कैसे किया जा सके जिससे जान व माल की सुरक्षा हो सके। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सेल्स ऑफिसर प्रवीण पटेल सहित जिले की सभी गैस एजेंसियों का स्टाफ इस प्रशिक्षण में शामिल रहा। इंडियन आयल सेल्स ऑफिसर सतना द्वारा एजेंसी के मालिकों, डिलेवरी मैनों को सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण देकर उन्होंने सिलेण्डर में आग लगने की घटनाओं को कैसे रोकें, गांव के लोगों के लिए गांव-गांव सेफ्टी क्लीनिक कैम्प कर लोगों को जागरूक करें। प्रशिक्षण में सभी डिलीवरी मैन को सिलेंडर डिलीवर करते समय सिलेंडर की जाँच करके ही देने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़े -नि:शुल्क श्रवण एवं नेत्र शिविर हुआ आयोजित
श्री पटेल ने कहा कि सिलेंडर को जाँच करने के बाद ही ग्राहक को दें जिसमें डिलीवरी मैन ग्राहक के सामने ही सिलेंडर का सही वजन करके ग्राहक को दिखायें और ऊपर का सील खोलकर सिलेंडर के वाल्व और वाशर की जाँच करे और सही पाये जाने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर दें जिससे की ग्राहक को सही मात्रा और लीकेज से मुक्त सिलेंडर ही मिले। डिलीवरी मैन को सभी ग्राहकों के घर में नि:शुल्क बुनियादी सुरक्षा जाँच के लिए भी प्रेरित किया गया। सभी ग्राहकों से भी अनुरोध है कि गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन या किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा ग्राहक के रसोई घर के बुनियादी जाँच में सहयोग करें और डिलीवरी मैन से सिलेंडर की जाँच के बाद ही प्राप्त करें। इंडियन आयल पन्ना जिले के सभी डिस्ट्रीब्यूटर एवं उनके 60 से अधिक डिलेवरी मैन सहित स्टाफ को प्रशिक्षण देकर इसमें सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच करने, सिलेण्डर की डिलेवरी देते समय जांच करने तथा आग की घटनाओं को रोकेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वही सभी एजेंसी मालिकों को सिलेण्डर की डिलेवरी के दौरान सुरक्षा व सावधानी बरतने तथा समय-समय पर सुरक्षा मानकों की जांच करने पर जोर दिया। इसमें ग्राहक को घर-घर जाकर सुरक्षा के संबंध में जानकारी देने तथा छोटी-बड़ी घटनाओं से बचाव के बारे में बताया।
यह भी पढ़े -भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनकी लीलाओं का हुआ वर्णन
Created On :   17 Jun 2024 10:13 AM IST