पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ में
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ में दिनांक 31 मई 2024 को जिले से आए हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की एवं गा्रमीण क्षेत्रों में टीवी, खसरा व अन्य मौसमी बीमारी की जानकारी ग्रामवार, सेक्टरवार संबंधित को एएनएम, सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू से समीक्षा बैठक में जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा पन्ना जिले को वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से चर्चा की गई एवं उन्होंने गर्मी एवं लू से बचने के लिए कैसे प्रबंध करें इस पर भी चर्चा की गई। गर्मियों के मौसम में होने वाली गम्भीर बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त से निपटने के लिए विभागीय समीक्षा की गई। इस बैठक में जिले से आए हुए डॉ. जीप आर्य एवं एम.के. गुप्ता, एस.के. गुप्ता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुनील अहिरवार एवं सस्था के.बी. ब्लैड प्रोगा्रम मैनेजर रूचि मिश्रा, लेखापाल वीरेन्द्र कुमार चौधरी आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -भीषण गर्मी से चमगादडों की मौत, जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम, पशु चिकित्सक से कराई गई सैम्पलिंग

Created On :   1 Jun 2024 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story