पन्ना: मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्र में मतदान की मिलेगी सुविधा

मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्र में मतदान की मिलेगी सुविधा
  • मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्र में मतदान की मिलेगी सुविधा
  • प्रशिक्षण केन्द्रवार अनुप्रमाणन अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 28 प्रशिक्षण केन्द्रों पर मतदान दलों का प्रशिक्षण होगा। भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत मतदान दल में नियुक्त होने वाले कर्मियों को डाक मतपत्र और निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। ऐसे कर्मचारियों को निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिनका नाम खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के किसी भी विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज हो जबकि डाक मतपत्र पर उन कर्मचारियों को जारी होगा जिनका नाम खजुराहो लोकसभा में शामिल विधानसभाओं की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। डाक मतपत्र से प्रशिक्षण केन्द्रों पर स्थापित फेसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कराया जाएगा। निर्धारित फार्म पर प्रमाणीकरण के लिए राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए अनुप्रमाणन अधिकारी नियुक्त किया गया है। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पन्ना के कक्ष क्रमांक 20 से 22 व 26 एवं 27 में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए प्राचार्य रंजना खरे एवं किरण पाण्डेय को अनुप्रमाणन अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े -ठेकेदार की जगह लोनिवि की लेवर सड़क किनारे कर रहे सोल्डर कार्य

इसी तरह शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के विज्ञान भवन के कक्ष क्रमांक 1 से 4 एवं 6 में निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता ताम्रकार और समीक्षा सिसोदिया को तथा कला भवन के कक्ष क्रमांक 9 से 19 एवं मुख्य हॉल में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए सहायक प्राध्यापक अंकिता सोनी, डॉ. कविता परबंदा, ग्रंथपाल श्वेता गुप्ता, क्रीडा अधिकारी पूनम सिंह व नाहिद अख्तर को अनुप्रमाणन अधिकारी नियुक्त किया गया है। शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय पन्ना के कक्ष क्रमांक 2 एवं 3 में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए प्राचार्य भारती खरे एवं शकुंतला अहिरवार तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के कक्ष क्रमांक 6 के हॉल एवं नया हॉल सहित कक्ष क्रमांक 12 एवं 21 में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए वरिष्ठ व्याख्याता सुमनलता खान एवं कीर्ति खरे को अनुप्रमाणन अधिकारी बनाया गया है। अनुप्रमाणन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 18 मार्च को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 21 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में होगा।

यह भी पढ़े -विज्ञापन होर्डिंग्स के उपयोग के संबंध में निर्देश, स्थानीय निकाय की लेना होगी अनुमति

Created On :   18 March 2024 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story