पन्ना: सटोरिये पर पुलिस ने की कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर जप्त की महुए की शराब

सटोरिये पर पुलिस ने की कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर जप्त की महुए की शराब
  • सटोरिये पर पुलिस ने की कार्यवाही
  • दो अलग-अलग स्थानों पर जप्त की महुए की शराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा दिनांक १० जून को थाना कस्बा अंतर्गत रक्कू ढाबा के आगे रामपुर तिराहा में सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे एक ४० वर्षीय व्यक्ति को पकडकर कार्यवाही की गई है। पकडे गए आरोपी कुलदीप असाटी पिता कैलाश असाटी निवासी वार्ड क्रमांक ७ आसमानी मोहल्ला अमानगंज के कब्जे से सट्टा पर्ची डॉट पेन तथा २५५ रूपए नगदी जप्त करते हुए सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े -केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने की मुलाकात

दो अलग-अलग स्थानों पर जप्त की महुए की शराब

थाना अमानगंज पुलिस द्वारा दिनांक १० जून को ही सूचना प्राप्त होने पर दो अलग-अलग स्थानो पर कार्यवाही कर महुए से बनी कच्ची अवैध शराब जप्त की गई। थाना कस्बा स्थित कमताना तिराह के पास पिकिया में शराब लेकर बैठै आरोपी भुदाड़ी आदिवासी पिता नवला आदिवासी उम्र ४० वर्ष निवासी कमताना को पकडकर पिकिया में रख्ी ५लीटर कच्ची शराब पुलिस द्वारा जप्त की गई वहीं अमानगंज थाने की महेबा पुलिस चौकी द्वारा ग्राम बमुरहा में प्लास्टिक की पिकिया में अपने घर के सामने पिकिया में शराब लिए पाए गए आरोपी लक्ष्मण सिंह परमार पिता अरविन्द सिंह परमार उम्र ६४ वर्ष को पकडकर कब्जे से पिकिया में पाई कुल ७ लीटर महुए से बनी कच्ची शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा उक्त दोनो मामलो में आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़े -पेरिस 2024 रोहन बोपन्ना, सुमित नागल को टेनिस में मिला ओलंपिक का कोटा

Created On :   12 Jun 2024 7:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story