पन्ना: पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
  • पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा
  • पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्राधिकार में गुम हुए बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अपहृत अथवा गुम हुए बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिले के समस्त थानों में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया जाकर अपहृत बालक-बालिकाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम थाना कोतवाली में दिनांक १४ जुलाई २०२४ को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

यह भी पढ़े -तेज रफ्तार ट्राला ने कार को मारी ठोकर, चालक तथा एक अन्य घायल

फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 137(२) भारतीय न्याय संहिता कायम किया जाकर उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अपहृत बालिका की तलाश कर दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। मामले में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले की अपहृता को १७ जुलाई २०२४ को दिल्ली से दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रज्ञा परोहा, प्रधान आरक्षक बृषकेतू रावत, नीरज रैकवार, शिवस्वरूप तिवारी, महिला आरक्षक नैन्सी यादव, आरक्षक घनश्याम पटेल, सत्यनारायण अग्निहोत्री एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -समग्र आईडी को खसरे से लिंक करावें, शासकीय योजनाओं का लें लाभ, तहसीलदार देवेन्द्रनगर ने आमजन से की अपील

Created On :   21 July 2024 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story