पन्ना: भारतीय न्याय संहिता के संबध में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

भारतीय न्याय संहिता के संबध में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक
  • नगर के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में शाहनगर थाना
  • भारतीय न्याय संहिता के संबध में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। नगर के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में शाहनगर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा ने शासन द्वारा नये कानून लागू किये जाने की जानकारी जनसंवाद के माध्यम से दी गई। आयोजित जनसंवाद में उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा ने बताया की 1 जुलाई 2024 से लागू नए कानून वर्तमान में लागू ब्रिटिशकाल के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने वाले हैं। इन कानूनों के नाम हैं भारतीय न्याय संहिता बीएनएस, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, एक जुलाई से पहले दर्ज हुए मामलों में नए कानून का असर नहीं होगा। अर्थात जो प्रकरण 1 जुलाई 2024 से पहले दर्ज हुए हैं उनकी जांच से लेकर ट्रायल तक पुराने कानून का हिस्सा होगी।

यह भी पढ़े -दुकान में घुसकर चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद, मामले में पकडे गए नाबालिग के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

इस अवसर पर शाहनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, समाजसेवी योगेंद्र चौबे, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, अशोक सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया, पंचायत निरीक्षक अजय द्विवेदी, पुलिस से सहायक उपनिरीक्षक अवधराज उइके, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हेमंत रावत, आरक्षक बृजेंद्र पायक, रावेंद्र कुमार, राकेश भुरियाले, बृजभान बागरी, सोहन भिलाला सहित क्षेत्र भर से आए जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -महिला के साथ लूट की वारदात के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल तथा पर्स सहित १४ हजार रूपए बरामद

Created On :   3 July 2024 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story