पन्ना: पांच हजार रूपए का ईनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांच हजार रूपए का ईनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • लोकसभा निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए
  • पांच हजार रूपए का ईनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा फरार वारंटियों की धर-पकड हेतु समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली पन्ना की बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम इटवांकला मडैययन निवासी गंगा प्रसाद कुशवाहा पिता हरी प्रसाद कुशवाहा ने दिनांक २२ नवम्बर २०२३ को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुनील यादव पिता प्रताप सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी डोभा थाना कोतवाली पन्ना के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फरियादी से शराब पीने और पार्टी करने के लिए रूपयों की मांग की गई थी। रूपए न देने पर सुनील उसको अभद्र गालियां देने लगा और मारपीट किए जाने की धमकी दे रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक १०५२/२३ धारा 294, 327, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण कायम किया गया।

यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास

आरोपीगणों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रूपए का नगद पुरूस्कार के ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा चौकी प्रभारी बराछ शिशिर मण्डल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें पुलिस द्वारा दिनांक १६ अप्रैल २०२४ को आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, मनीष कश्यप, सवेन्द्र अहिरवार, आरक्षक तोलाराम, रोहित अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -घर में घुसकर सरपंच पति से रूपयो की मांग कर की मारपीट

Created On :   17 April 2024 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story