पन्ना: एसबीआई मुख्य शाखा पन्ना के एटीएम में डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसबीआई मुख्य शाखा पन्ना के एटीएम में डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • एटीएम में डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से वाहन सहित अवैध कट्टा, कारतूस व औजार जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पुलिस को २५ जुलाई को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम में डकैती डालने की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सकरिया पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि सकरिया के पास कुछ लोग स्कार्पियो वाहन खडी करके पन्ना के भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना से थाना कोतवाली पन्ना प्रभारी नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा को अवगत कराया। जिस पर उनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक पन्ना संाई कृष्ण एस थोटा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबध में तत्काल कार्यवाही करने हेतु नगर निरीक्षक श्री मिश्रा को आदेशित किया गया। जिस पर टीआई रोहित मिश्रा द्वारा पुलिस टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे 05 संदेही व्यक्तियों को सकरिया के पास घेराबंदी करके पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

यह भी पढ़े -कार से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान, देखते ही देखते पानी में बह गई कार

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी संदेहियों के नाम पता पूंछे गए जिस पर सभी ने अपना नाम सलीम पिता शमशेर उम्र 24 वर्ष निवासी हट्टी गोदाम बादशाह मिठाईवाले के पास थाना हनुमानताल जबलपुर, नौसाद अली पिता इलियास अली उम्र 19 वर्ष निवासी थाना आधारताल जबलपुर, अलताफ शाह पिता मकबूल शाह उम्र 20 वर्ष निवासी मंडी मदार टेकरी थाना हनुमानताल जबलपुर, मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद बाबू सलाम उम्र 27 वर्ष निवासी मदार छल्ला शास्त्री वाड थाना हनुमानताल जबलपुर व शिवम कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी थाना आधारताल जबलपुर को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े -चांदा सिल्वर फाल का नजारा देखने पहुंच रहे लोग, सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल रहे

स्कॉर्पियो कार की तलाशी ली गई तो कार से एक 38 बोर का देशी कट्टा, एक लोहे का चाकू, एक लोहे का बडा कटर, एक बडा पेंचकस, एक लोहे का पाइप औजार एवं दो लोहे के रॉड रखे पाये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त औजारों को कार में रखे जाने के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग पन्ना स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगे एटीएम में डकैती डालने के लिये औजार कार में रखकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त औजारों सहित स्कार्पियो वाहन को जप्त किया जाकर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में धारा 310(४), 310(५) भारतीय न्याय संहिता, 25/27, 25(बी) आम्र्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े -चांदा सिल्वर फाल का नजारा देखने पहुंच रहे लोग, सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल रहे

कार्यवाही में यह रहे शामिल

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिविल लाइन उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, अरूण अहिरवार, अशोक सिंह, सत्येन्द्र बागरी, संदीप तिवारी, वीरेन्द्र अहिरवार, कमलेश शर्मा, शिवम शर्मा, मुन्नालाल कोल, संदीप पटेल, अरूण तिवारी, बेटालाल पटेल, शैलेन्द्र बागरी, सत्यनारायण अग्निहोत्री चौकी सकरिया से चौकी प्रभारी सूबेदार संजय सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक विमलेश तिवारी, रियाज खान, चालक प्रधान आरक्षक सुनील मिश्रा, आरक्षक विपेन्द्र कुशवाहा, पवन शाक्य का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Created On :   27 July 2024 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story