पन्ना: जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का हाल-बेहाल: स्वतंत्र अवस्थी

जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का हाल-बेहाल: स्वतंत्र अवस्थी
  • जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी
  • जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का हाल-बेहाल: स्वतंत्र अवस्थी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने वर्तमान में पड रही भीषण गर्मी के बीच शहर सहित आंचलिक क्षेत्रों में हो रही बेतहाशा कटौती को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन बेहाल है तथा ऐसे में सभी लोग केवल कूलर-पंखों के भरोसे ही गर्मी से राहत पा रहे हैं लेकिन दिन में और रात्रि में अचानक लाईट जाने से लोगों का हाल-बेहाल है। लाइट जाने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल होता है। रात्रि में लाईट कटौती होने से लोग घरों के बाहर बैठकर घण्टों लाईट का इंतजार करते रहते हैं। श्री अवस्थी ने कहा कि लाइट कटौती होने से ग्रामों में लगे बोरवेल जिनसे पेयजल सप्लाई होती है वह भी बाधित हो रही है जिससे लोगों को इस गर्मी में पेयजल संकट से भी जूझना पड रहा है। स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा संबधित विद्युत विभाग के साथ प्रशासन से मांग की है कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये जिससे विद्युत कटौती से लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़े -डॉक्टरी परीक्षण को लेकर परेशान हुई दो नाबालिक, जिला चिकित्सालय में नहीं हैं द्वितीय श्रेणी की महिला चिकित्सक

Created On :   8 Jun 2024 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story