पन्ना: ग्राम पंचायत नवस्ता में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीकर लोग हो रहे बीमार

ग्राम पंचायत नवस्ता में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीकर लोग हो रहे बीमार
  • अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत
  • ग्राम पंचायत नवस्ता में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीकर लोग हो रहे बीमार

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नवस्ता में मिजाजी लाल कोरी के बगल में लगे हैन्डपम्प के जल भराव होने से हैण्डपम्प का पानी दूषित हो गया। हैण्डपम्प से कीडे निकल रहे हैं हैण्डपम्प का पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं तथा उन्हें मुंह में छाले होने जैसी समस्यायें हो रही हैं। हैण्डपम्प के पास जो गडढा है उसमें पानी भरा रहता है वहीं पानी हैन्ड पम्प के बोर के अन्दर जाता है इसलिए हैन्ड पम्प का पानी दूषित हो गया है तथा पूर्व में पानी निकासी की व्यवस्था की गयी थी परन्तु जहॉ से पानी निकलता था वहॉ पर श्रीपाल लोध ने दीवार खडी कर ली है जबकि उक्त भूमि शासकीय है इसी वजह से गडढा में पानी भरा हुआ है जो बदबू मार रहा है। इस सम्बन्ध में नवस्ता के मोहल्ले के लोगों द्वारा जनसुनवाई ग्राम पंचायत नवस्ता में आवेदन देकर शिकायत की है। स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आपेक्षित है जिससे जल जनित बीमारियों से लोग बीमार न हो सकें।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा के द्वितीय दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम


Created On :   24 July 2024 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story