- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में स्वामित्व...
पन्ना: ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत वितरित किए गए पट्टन
- ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत वितरित किए गए पट्ट
- जिनकी जमीन किसी भी सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार स्वामित्व योजना चला रही है। इसके तहत गांव के उन लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है जिनकी जमीन किसी भी सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं हैं। रविवार को स्वामित्त योजना के तहत कृष्णगढ में करीब 120 लोगों को आबादी पट्टे वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कृष्णगढ के मीटिंग हाल में रखा गया। इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कल्दा मंडल धनीराम अहिरवार, हल्का पटवारी चारु चंदन मिश्रा, ग्राम पंचायत कृष्णगढ सरपंच सुनील रैकवार, उप सरपंच दीपेंद्र त्रिपाठी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -डॉ. नर्मदा प्रसाद गुप्त की स्मृति में व्याख्यान एवं काव्य पाठ १३ को
Created On :   12 Feb 2024 4:34 PM IST