- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिलाओं ने तखौरी में शराब दुकान...
Panna News: महिलाओं ने तखौरी में शराब दुकान खोले जाने का किया विरोध, आदिवासी महिलायें दो दिन व दो रात से दे रहीं पहरा

- महिलाओं ने तखौरी में शराब दुकान खोले जाने का किया विरोध
- आदिवासी महिलायें दो दिन व दो रात से दे रहीं पहरा
Panna News: रैपुरा थाना क्षेत्र के तखौरी में शराब दुकान खुलने की सुगबुगाहट के साथ 31 मार्च की रात सैकड़ों आदिवासी महिलाएंं लाठी-डंडों के साथ चौराहे पर खड़ी रही। लोगों ने बताया कि चौराहे की एक दुकान में 30 मार्च को शराब दुकान वाले अपना सामान लेकर पहुंचे थे तब महिलाओं ने एकत्रित होकर उन्हें यहां से भगा दिया था। आज महिलाओं को डर था कि कहीं एक अप्रैल से चोरी छिपे शराब दुकान न खुल जाए। इसलिए महिलाओं ने संगठित होकर होकर दुकान न खुलने देने का आवाहन कर मोर्चा खोल दिया। इस मुहिम में तीन-चार गांव की महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान कई लोग महिलाओं के साथ खडे रहे। रैपुरा से बघवार शिफ्ट हो रही शराब दुकान को मनकौरा ग्राम पंचायत के तखौरी चौराहे पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल रैपुरा के भरवारा में स्थित शराब दुकान को बघवार में शिफ्ट किया जाना तय हुआ था परंतु बघवार में ग्रामीणों का विरोध देख दुकान को रैपुरा-पन्ना मुख्य मार्ग पर स्थित मनकौरा ग्राम पंचायत के तखौरी चौराहे पर खोलने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका तखौरी ग्राम की जनता और खासकर आदिवासी महिलाएं विरोध कर रही हैं।
Created On :   2 April 2025 12:50 PM IST