Panna News: वार्षिक मूल्य वृद्धि के साथ १६० करोड़ से अधिक के हुए आबकारी शराब के ठेक, निष्पादन की कार्यवाही हुई शुरू

वार्षिक मूल्य वृद्धि के साथ १६० करोड़ से अधिक के हुए आबकारी शराब के ठेक, निष्पादन की कार्यवाही हुई शुरू
  • वार्षिक मूल्य वृद्धि के साथ १६० करोड से अधिक के हुए आबकारी शराब के ठेके
  • वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के लिए शराब ठेकों के निष्पादन की कार्यवाही हुई शुरू
  • पवित्र नगरी पन्ना में चल रही चार शराब दुकानें एक अप्रैल से हो जायेगी बंद

Panna News: मध्य प्रदेश शासन आबकारी विभाग द्वारा आबकारी शराब ठेका नीति २०२५-२६ को जारी किए जाने के साथ ही शराब ठेकों के निष्पादन को लेकर गत दिनांक १७ फरवरी से कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में पन्ना जिले में संचालित आबकारी शराब ठेका कुल १६ समूहों की ४३ कम्पोजिट शराब दुकानों का निष्पादन १३८ करोड़ १४ लाख ०७ हजार ४०४ रूपए मूल्य पर हुआ था। नवीन वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के लिए आबकारी विभाग द्वारा जिले के कुल शराब ठेके के मूल्य में २० प्रतिशत वार्षिक वृद्धि करते हुए १६० करोड़ ७९ लाख ९३ हजार ९७७ रूपए आरक्षित किया गया है। वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में पन्ना शहर में संचालित चार शराब दुकानें शासन के निर्णय अनुसार धार्मिक नगरी होने की वजह से नये वित्तीय वर्ष में दिनांक ०१ अप्रैल २०२५ से बंद हो जायेगी। जो शराब दुकानें ०१ अप्रैल २०२५ से बंद हो जायेगी उन चार शराब दुकानों का वार्षिक मूल्य २४ करोड़ ८४ लाख ७४ हजार ५३८ रूपए चालू वित्तीय वर्ष में रहा है। आबकारी विभाग द्वारा जिन चार शराब दुकानों को बंद किया जा रहा है उसकी भरपाई के लिए जिले मेंं संचालित होने वाली शेष बची ३९ शराब दुकानंों में समायोजित करते हुए वार्षिक मूल्य में २० प्रतिशत वृद्धि करते हुए आरक्षित किया गया है।

संचालित होने वाली शराब की दुकानों के मूल्य में ४२ प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी

जिले में संचालित आबकारी शराब के १६ समूहो में समाहित कुल ४३ कम्पोजिट शराब दुकानो में से पन्ना शहर में चार शराब दुकानें ०१ अप्रैल २०२५ से बंद हो जायेगीं। जिससे पन्ना जिले में शेष बची ३९ शराब दुकानों को ठेके पर दिया जाना है। जिसमें १४ समूहों में ३८ शराब दुकानें तथा एक एकल शराब दुकान शामिल की गई है। आबकारी नीति के अनुसार जो दुकानें बंद होगी उसका कुल मूल्य वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में जिले के शराब के ठेकेे का कुल २१.९३ प्रतिशत है। इसी २१.९३ प्रतिशत राशि को शेष बचे ठेकों में समावेशित करते हुए शराब दुकानों का मूल्य निर्धारित किया गया है और इसी मूल्य में २० प्रतिशत वार्षिक वृद्धि करते हुए वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के लिए शराब ठेके/दुकानों का आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है इस तरह से लगभग सीधे जो नये वर्ष में शराब ठेके संचालित होगें उनके मूल्य लगभग ४२ प्रतिशत बढेगा।

विभागीय अधिकारी आबकारी शराब के ठेकों के नवीनीकरण को लेकर आशंकित

आबकारी शराब की चार दुकानें तो बंद हो रही हैं परंतु इसकी भरपाई के लिए शेष बची जिले की ३९ दुकानों की कीमतों में बंद हो रही शराब दुकानों की कीमत के साथ जोड दिया गया है और साथ ही २० प्रतिशत वार्षिक वृद्धि भी की गई है इससे वर्तमान में जो शराब समूह/दुकान की कीमतेंं सीधे करीब ४२ प्रतिशत बढ जायेगी इस बार भारी बढोत्तरी के चलते वर्तमान लायसेंसधारी आबकारी शराब के ठेकेदार अपने ठेेकों का नवीनीकरण करवाने को लेकर उत्साहित नहीं है और इसके चलते जिले में आबकारी शराब के ठेकों का निष्पादन नवीनीकरण प्रक्रिया में हो जायेगा इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी आशंकित नजर आ रहे हैं। आबकारी नीति के अनुसार यदि नवीनीकरण एवं लाटरी प्रक्रिया से ८० प्रतिशत आरक्षित मूल्य के ठेकों का निष्पादन नहीं होता तो सम्पूर्ण आबकारी शराब के ठेकों के निष्पादन की कार्यवाही टेन्डर प्रक्रिया के माध्यम से की जायेगी।

ठेका नवीनीकरण के लिए ठेकेदारों को अवसर

आबकारी शराब ठेकों के निष्पादन के लिए १७ फरवरी से कार्यवाही शुरू हो गई है। वर्तमान लायसेंसधारी शराब ठेकेदार अपने ठेेके के नवीनीकरण हेतु दिनांक २१ फरवरी २०२५ तक आबकारी विभाग के जिला कार्यालय से आवेदन क्रय कर सकेगें और साथ ही निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आवेदन भी दिनांक २१ फरवरी २०२५ तक शाम ०६:३० बजे तक जमा कर सकेगें। इसके पश्चात नवीनीकरण से शेष बची आबकारी शराब के ठेकों के लिए २२ फरवरी से दिनांक २७ फरवरी २०२५ को दोपहर ०१:३० बजे तक इच्छुक ठेकेदार लाटरी प्रक्रिया के लिए क्रय कर सकेंगे तथा लाटरी क्रय आवेदन को २७ फरवरी को दोपहर ०२ बजे जमा हो सकेंगे। नवीनीकरण हेतु प्राप्त तथा लाटरी हेतु प्राप्त आवेदनों की जिला स्तरीय आबकारी ठेका निष्पाद समिति द्वारा जांच परीक्षण करते हुए निराकरण की कार्यवाही की जायेगी। इस पूरी प्रक्रिया में यदि ८० प्रतिशत और या उससे अधिक ठेका निष्पाद हो जाता है तो शेष बचे ठेकों के निष्पादन के लिए टेन्डर की प्रक्रिया ०४ मार्च से शुरू होगी। यदि ८० प्रतिशत ठेके नवीनीकरण/ लाटरी की कार्यवाही में निष्पादित नहीं हो तो जिले के सम्पूर्ण शराब ठेकों का निष्पादन निर्धारित टेन्डर प्रक्रिया से चार मार्च से शुरू होगा।

Created On :   19 Feb 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story