Panna News: मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत व अन्य घायल, कुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रृद्धालु

मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत व अन्य घायल, कुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रृद्धालु
  • मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलटी
  • एक की मौत व अन्य घायल
  • कुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रृद्धालु

Panna News: थाना बृजपुर अंतर्गत धरमपुर और हीरापुर के बीच एक बुलेरो वाहन मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गये। प्राप्त जानकारी अनुसार बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-१६-सी-५५७४ में सवार यात्रीगण प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर अपने-अपने घरों को वापिस घर जा रहे थे तभी लौटते वक्त रास्ते में बृजपुर के पास धरमपुर और हीरापुर के बीच एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बुलेरो वाहन पलट गया। जिससे उसमें सवार मनीष पाठक पिता रामसेवक पाठक उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम नैगुवां छतरपुर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

वहीं रोहित अग्निहोत्री पिता राजेन्द्र अग्निहोत्री उम्र २७ वर्ष, राजेन्द्र अग्निहोत्री पिता हरप्रसाद अग्निहोत्री उम्र २८ वर्ष, पूजा पति इंद्रनारायण उम्र ३२ वर्ष निवासी नैगुवां छतरपुर, दीपिका पति प्रेमनारायण उम्र १८ वर्ष निवासी नैगुवां, अरविन्द द्विवेदी पिता रामचरण द्विवेदी उम्र ३६ वर्ष, भारती द्विवेदी पति अरविन्द द्विवेदी उम्र २४ वर्ष निवासी पवई, विद्यारानी पति कुलबिहारी मिश्रा उम्र ७५ वर्ष निवासी पटना हर्रा, आशारानी दुबे पति कंछेदी प्रसाद उम्र ५५ वर्ष बुरी तरह घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी पहाडीखेरा प्रीतम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना लाकर भर्ती करवाया गया जहां सभी का इलाज जारी है।


Created On :   12 Feb 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story