- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गश्ती पर जाते समय गुस्साए हांथी ने...
Panna News: गश्ती पर जाते समय गुस्साए हांथी ने महावती पर किया हमला, पैर में घुसाया दांत किसी तरह बची महावत की जान
- गश्ती पर जाते समय गुस्साए हांथी ने महावती पर किया हमला
- पैर में घुसाया दांत किसी तरह बची महावत की जान
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में अभी हाल ही में महावत के द्वारा हाथियों को प्रशिक्षण देने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। आज पन्ना टाइगर रिजर्व से एक घटना सामने आई है जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व के बडगडी कैम्प में गश्ती पर ले जाने के दौरान गुस्साए हांथी प्रहलाद ने महावत राजू गौड पर जानलेवा हमला कर दिया और महावत के पैर में दांत घुसा दिया। किसी तरह आसपास के कर्मचारियों ने महावत की जान बचाई और खून से लथपथ महावत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं इसके पूर्व भी हांथी के द्वारा रेंजर को कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल घायल महावत का उपचार जिला अस्पताल में जारी है और घटना में महावत के पैर में गंभीर चोटें आई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
Created On :   15 Nov 2024 11:20 AM IST