Panna News: विवादों के घेरे में छत्रशाल कॉलेज के इतिहास विभाग के एचओडी, अभाविप ने महाविद्यालय के कला भवन के सामने सड़क में दिया धरना

विवादों के घेरे में छत्रशाल कॉलेज के इतिहास विभाग के एचओडी, अभाविप ने महाविद्यालय के कला भवन के सामने सड़क में दिया धरना
  • विवादों के घेरे में छत्रशाल कॉलेज के इतिहास विभाग के एचओडी
  • अभाविप ने महाविद्यालय के कला भवन के सामने सड़क में दिया धरना
  • गंभीर शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं होने का लगाया आरोप

Panna News: जिले के शासकीय छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ सह प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गये हैं। गत दिवस महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उनके विरूद्ध गंभीर ओराप लगाते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा से मुलाकात करके अपनी शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें आरोप लगाये हैं कि सह प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव द्वारा व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग करने, क्लास के समय के बहाने परेशान करने, अपने सोशल मीडिया एकांउट को जबरन फालो करने, अपनी लिखी पुस्तक को जबरन खरीदने का दबाव बनाया जाता है। छात्राओं ने बताया कि यह प्रोफसेर बीते साल से आए दिन छात्राओं को आपत्तिजनक अश्लील मैसेज एवं अभद्र टिप्पणी करके सालभर से प्रताडित और परेशान कर रहे हैं। इस संबध में कालेज के प्राचार्य को कई बार आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की प्रोफेसर के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।

यह भी पढ़े -एक दर्जन से अधिक गौवंशों की संदिग्ध मौत, अज्ञात द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाकर गौवंशीय पशुओं को मारने का आरोप

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की जांच करवाने की बात कही गई थी। वहीं इस घटनाक्रम के बाद आज महाविद्यालय के प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीधे तौर पर सामने आ गई। अभाविप के नगर मंत्री केशव प्रताप के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद से जुडे छात्र नेता छत्रशाल कॉलेज पहुंच गये जहां पर उन्होंने महाविद्यालय के कला भवन के सामने अन्य छात्र-छात्राओं के साथ सडक पर ही बैठकर दोपहर अचानक धरना देना शुरू कर दिया और महाविद्यालय के प्राध्यापक के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। अभाविप के छात्र नेताओं और छात्रों के महाविद्यालय के ठीक सामने सडक में धरना देने के बाद आवागमन की स्थिति प्रभावित होने लगी और आक्रोशित छात्रों द्वारा इसी बीच चक्काजाम शुरू कर दिया जिससे बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली बसों सहित अन्य वाहनों का आवागमन ठप्प होने से असुविधा होने लगी। अभाविप द्वारा अचानक किये गए इस प्रदर्शन की जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को नहीं थी और जैसे ही कॉलेज के सामने छात्र-छात्राओं द्वारा चक्काजाम कर दिये जाने की जानकारी लगी तो पन्ना कोतवाली से नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत शुरू की गई।

यह भी पढ़े -शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया, सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा

जिसपर छात्र नेताओं द्वारा अपनी बात रखी गई तथा कार्यवाही की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रशासन को सौंपने की बात कही गई। अभाविप के प्रदर्शन की जानकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी संजय नागवंशी को मिली जिस पर वह सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तथा छात्र-छात्राओं से बातचीत कर समझाईश दी गई इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव के संबध में कार्यवाही हेतु प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन माध्यम कलेक्टर के द्वारा मौके पर उपस्थित एसडीएम को सौंपा गया।

यह भी पढ़े -ट्रांसफामर का भूमिपूजन होने के ढाई माह बाद भी शुरू नहीं हो सका, लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी

संकाय अध्यक्ष पद से तत्काल हटाने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें कहा गया है कि प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं को अनावश्यक संदेश भेजने तथा अश्लील वीडियो भेजने के जो आरोप हैं उसकी जांच की जानी चाहिए। प्राध्यापक के विरूद्ध पूर्व में भी कई गंभीर शिकायतें हैं जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को आंदोलन के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। महाविद्यालय प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव की गतिविधियों से छात्रायें डरीं हुईं हैं ऐसे में उन्हें तत्काल ही संकाय अध्यक्ष पद से हटाया जाये साथ की जांच कार्यवाही की जाये। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि आठ दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो अभाविप उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करेगा जिसकी जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Created On :   25 Sept 2024 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story