- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में...
Panna News: डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली
- डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली
- एक सप्ताह के अंदर निराकरण नहीं होने पर हाईवे में चक्काजाम की चेतावनी
Panna News: शहर में लगातार डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि १५ दिनों के अंदर काफी संख्या में लोग डेंगू से संक्रमित होकर बीमार हो चुके हैं और पन्ना शहर में तीन मौतें भी हो चुकीं हैं। वहीं 500 से अधिक मरीज जबलपुर, नागपुर, दिल्ली और मुंबई के अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर नगर की नालियों और तालाबों की सफाई व दवा का छिडक़ाव, फॉगिंग एवं अस्पताल में जांच उपचार और डॉक्टरों की व्यवस्था की मांग उठाई गई है। बताया गया है कि मलेरिया विभाग द्वारा ०3 सालों से दवा का छिडक़ाव नहीं किया गया।
यह भी पढ़े -आवासीय परिसर से जप्त की गई सागौन चिरान व मोटर, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही
इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा नालियों को कंक्रीट से बंद करवाने से सफाई नहीं हो रही जिससे मच्छर पनप रहे हैं। सालभर से नगर पालिका द्वारा फागिंग मशीन से दवा का छिडक़ाव नहीं करवाया गया। अस्पताल में केवल जूनियर डॉक्टर ओपीडी देख रहे हैं सीनियर डॉक्टर केवल वार्डों में भ्रमण कर अपने घरों में प्राइवेट प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं। पन्ना नगर में डेंगू अनियंत्रित हो गया है यदि इस समस्या पर एक सप्ताह में निराकरण नहीं तो चक्काजाम किया गया। इस दौरान काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़े -संभागीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आज होगा समापन, पन्ना की टीम तीन वर्गों के फायनल में पहुंची
Created On :   29 Oct 2024 11:45 AM IST