Panna News: लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी के खिलाफ विहिप व बजरंग दल ने कराया पन्ना बंद, डायमंड चौक में चक्काजाम कर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी के खिलाफ विहिप व बजरंग दल ने कराया पन्ना बंद, डायमंड चौक में चक्काजाम कर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
  • लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी के खिलाफ विहिप व बजरंग दल ने कराया पन्ना बंद
  • डायमंड चौक में चक्काजाम कर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

Panna News: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज 14 नवंबर को पन्ना बंद का आव्हान पूरी तरह सफल रहा। प्रात: 11 स्थानीय छत्रसाल पार्क के सामने एकत्रीकरण किया गया और उसके बाद दोपहर 12 बजे लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण व गौतस्करी के विरोध में एक जनाक्रोश रैली शहर में निकाली गई जो कोतवाली चौराहे से गणेश मार्केट, बलदेव चौक, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहा, गांधी चौक, पुराना पावर हाउस चौराहा, सिविल लाइन होते हुए डायमंड चौक पहुंची जहां पर 20 से 25 मिनट का जाम किया गया। जनाक्रोश रैली के दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण, लव जिहाद के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए स्थानीय व्यापारियों की दुकान बंद करवाई हालांकि सुबह से ही आज बंद का असर देखने को मिला लेकिन जब जुलूस निकलना शुरू हुआ तो पूरी तरह से दुकान बंद हो गई।

यह भी पढ़े -गश्ती पर जाते समय गुस्साए हांथी ने महावती पर किया हमला, पैर में घुसाया दांत किसी तरह बची महावत की जान

निकाली गई रैली में यतेंद्र पाठक प्रांत संयोजक बजरंग दल, योगेंद्र भदौरिया प्रांत सहसंयोजक हिंदू जागरण महाकौशल प्रांत, सुमित ठाकुर विभाग संयोजक बजरंग दल जबलपुर विभाग, रंजीत परमार प्रांत सह संयोजक बजरंग दल, बृजेंद्र सेंगर प्रांत गौ रक्षक प्रमुख, आदित्य दत्त पाठक जिला मंत्री, सिद्धार्थ शर्मा जिला सहसंयोजक, अभिराज बुंदेला जिला महामंत्री, श्रीमती मालती रैकवार प्रांत सत्संग प्रमुख, कल्पना चौहान, विकास चौरसिया, प्रणेश राज शर्मा, रंजीत परमार आदि पदाधिकारी शामिल हुए। डायमंड चौराहे पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने पहुंचकर ज्ञापन लिया सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हिन्दू समाज की बेटियों का लव जिहाद में जाना उनको वापस लाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धर्मांतरण की कोशिशों में प्रशासन का हस्तक्षेप हो राजनीतिक नेताओं की भागीदारी न हो। लैंड जिहाद एवं अवैध अतिक्रमण में तत्काल कार्रवाई हो। शहीदन में वन विभाग की जमीन को मुक्त कराया जाए। धर्म सागर तालाब के चारों तरफ फैलते अतिक्रमण को रोका जाए गौवंश की तस्करी में लिप्त वाहनों को प्रशासन राजसात करें। ज्ञापन के माध्यम से लवजिहाद में तुरंत कारवाइयां बगैर राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपियों को दंडित किया जाए एवं बुलडोजर चलाया जाए।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

प्रांत सहसंयोजक ने जताई व्यापारियों व हिंदू समाज के प्रति कृतज्ञता

लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौतस्करी व धार्मांतरण के विरोध में आयोजित पन्ना बंद के आवाहन के दौरान स्थानीय व्यापारियों व हिंदू समाज के लोगों ने जिस तरह से अपना सहयोग देकर इसको सफल बनाया है इसके लिए प्रांत सह संयोजक हिंदू जागरण महाकौशल प्रांत इंजीनियर योगेंद्र भदौरिया ने कृतज्ञता प्रकट की है। श्री भदौरिया का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि जो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है उस पर प्रशासन निश्चित रूप से कार्यवाही करेगा।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

Created On :   15 Nov 2024 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story