Panna News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, १६ फरवरी को जिले में १५०७ विद्यालयों में आयोजित होगी परीक्षा

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, १६ फरवरी को जिले में १५०७ विद्यालयों में आयोजित होगी परीक्षा
  • उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम
  • १६ फरवरी को जिले में १५०७ विद्यालयों में आयोजित होगी परीक्षा
  • ४२ हजार ४७० नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का मिला लक्ष्य

Panna News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम १५ प्लस आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत स्वयं सेवी अक्षर साथियों द्वारा असाक्षरों को पढऩा, लिखना एवं गणित की बुनियादी शिक्षा दी जाती है। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित हो चुकी है। १६ फरवरी को पन्ना जिले में स्थित कुल १५०७ सरकारी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें परीक्षा केन्द्र बने संबंधित विद्यालय की बसाहट क्षेत्र के असाक्षर परीक्षा में सम्मलित हो सकेगें। परीक्षा के लिए ०३ घंटे की अवधि निर्धारित की गई है। परीक्षा का कार्य सुबह १० बजे से ०५ बजे के बीच सम्पन्न होगा। इस अवधि के दौरान कोई भी नवसाक्षर केन्द्र में आकर निर्धारित तीन घंटे में अपनी परीक्षा दे सकता है। उल्लास भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रामकांत खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में ४२४७० नवसाक्षरों को शामिल किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुडे १६३३ अक्षर साथियों के साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रमुखों को परीक्षा के संबंध्ंा में जानकारी दे दी गई है तथा नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। परीक्षा में सम्मलित होने वाले नवसाक्षर परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर अपना पंजीयन करायेगें और उन्हें संबंधित विद्यालय के प्रधान अध्यापक द्वारा विद्यालय के डाइस कोड के साथ जुडा हुआ रोल नंबर एलाट उसी समय किया जायेगा तथा परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका की बुकलेट प्रदान कर परीक्षा में सम्मलित कराया जायेगा। संबंधित विद्यालय परीक्षा केन्द्र के शिक्षक ही परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच करेगें और जांच करते हुए परिणामो को एनएलपी के एप्लीकेशन में दर्ज करेगें एवं जन शिक्षा केन्द्रों में सह समन्वयकों को परीक्षा की सामग्री जमा करेगें। जो कि संबंधित विकासखण्ड जन शिक्षा केन्द्र में जमा होगी। प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री खरे ने बताया कि पढऩा-लिखना एवं गणित पर आधारित बुनियादी साक्षरता से संबंधित ५०-५० अंक कुल १५० अंकों की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। परीक्षा आयोजन को लेकर दलों का गठन कर निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

Created On :   10 Feb 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story