- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के...
Panna News: शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
- शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध
- यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
Panna News: सड़क र्दुघटनाओं में कमीं लाने यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेक किया जिसमें 02 ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये। जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। ट्रक चालकों को न्यायालय द्वारा दस-दस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार ने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है और इससे कई लोगों की जान जा सकती है। इस तरह के वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े -पहाडीखेरा से सटे सतना जिले के झाली गांव को पन्ना जिले में शामिल करने की मांग
Created On :   27 Oct 2024 2:12 PM IST