Panna News: शहर के बुधवारी बाजार में समस्याओं का अंबार, न बिजली न पानी की व्यवस्था

शहर के बुधवारी बाजार में समस्याओं का अंबार, न बिजली न पानी की व्यवस्था
  • शहर के बुधवारी बाजार में समस्याओं का अंबार
  • न बिजली न पानी की व्यवस्था

Panna News: शहर के इंद्रपुरी कॉलोनी के पास सुंदर जू की तलैया में लगने वाले बुधवारी बाजार में दुकानदारों को तथा बाजार में खरीददारी करने आने वाले खरीददारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां पर पूर्व में नगर पालिका के द्वारा टीन शेड का निर्माण करवाया गया था जिससे सब्जी विक्रेता छाया में सब्जी लगाकर विक्रय करें और सब्ज्ी खरीदने वालों को कोई परेशानी ना हो परंतु यहां पर लाइट की उचित व्यवस्था न होने के कारण दुकानदार अपनी दुकान टीन शेड के बाहर सडक पर लगाने लगे हैं। जिससे खरीददारी करने आने वालों को सडक पर ही खरीददारी करनी पड रही थी जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। यह बाजार शाम को लगता है यहां पर शुरू में नगर पालिका के द्वारा बाजार में पानी का टैंकर खड़ा किया जाता था परंतु अब वह भी बंद है। दुकानदारों ने बताया कि टीन शेड बना है परंतु विद्युत की व्यवस्था न होने के कारण यहां पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

भिसकने लगी तलैया की मेड

सुंदर जू की तलैया में लगने वाला साप्ताहिक बुधवारी बाजार जो तलैया की मेढ में लगता है परंतु अब तलैया की मेढ धंसकने लगी है। प्रत्येक बरसात में मेढ का कटाव होता जा रहा है जो सडक़ के किनारे तक आ पहुंचा है जो खतरे से खाली नहीं है। जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। संबंधित विभाग को चाहिए कि इसकी मरम्मत आदि करवाई जाए जिससे कोई घटना घटित ना हो।

शाम को प्रकाश न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पडता है और दुकानदारी प्रभावित होती है। बाजार में पानी की व्यवस्था भी नहीं है जो होनी चाहिए।

रवि कुशवाहा, सब्जी विक्रेता

यह बाजार शाम को लगता है जहां पर टीन शेड का भी निर्माण है परंतु प्रकाश की व्यवस्था उचित न होने के कारण दुकानदार अपनी दुकान है टीन शेड के बाहर सडक़ पर लगाते हैं जिससे अव्यवस्था फैलती है। संबंधित विभाग को रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए।

संदीप अवस्थी, स्थानीय निवासी

Created On :   27 Feb 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story