Panna News: सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला

सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला
  • सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला
  • पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी
  • फिलहाल भार मुक्त नहीं होंगे स्थानांतरित प्राध्यापक

Panna News: प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना जो कि जिले का अग्रणी महाविद्यालय है विगत दिनांक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस महाविद्यालय में पदस्थ कुल २७ प्राध्यापकों-सहायक प्राध्यापकों में से एक साथ थोक में १४ सहायक प्राध्यापकों को प्रदेश में अन्य दूसरे जिलों के महाविद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर भेजते हुए पदस्थ किए जाने का आदेश जारी किया गया है। छत्रसाल महविद्यालय में पूर्व से ही कुल ७२ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापकों के स्वीकृत पदों के विरूद्ध मात्र २७ प्राध्यापक नियमित रूप से पदस्थ थे और इस बीच थोक बंद १४ सहायक प्राध्यापकों को दूसरे जिलों के महाविद्यालयो में अध्यापन कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति के आदेश के बाद मात्र १३ प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय में शेष रह गए है। जिससे कई विषयों की कक्षाओं में पठन-पठान ठप्प होकर तालाबंदी होने की स्थिति बन गई है और इसके चलते महाविद्यालय प्रबंधन सहित छात्र-छात्रायें चिंताओं से घिर गए हैं।

यह भी पढ़े -केन-बेतवा लिंक परियोजना के बारे में प्रचार रथ के जरिए किया जा रहा जागरूक

इस समाचार पत्र द्वारा प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त महाविद्यालय में निर्मित हुई स्थिति को प्रमुखता के साथ उसी दिन जिस दिन मुख्यमंत्री पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हुए पूरे सच को सामने रखा जिसके बाद पूरी जानकारी जिले के जनप्रतिनिधियो ंसाथ नेताओं के साथ पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के संज्ञान में पहुंची जिसे पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गंभीरता के साथ लिया और पन्ना पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को महाविद्यालय में पहले से प्राध्यापकों के बडी संख्या में पद रिक्त होने और इसके बाद भी एक साथ १४ सहायक प्राध्यापाकों को जिले से दूसरे जिले केे महाविद्यालयों में रि-डिप्लायमेन्ट किए जाने की जानकारी दी गई। मामला जब सीएम के सामने पहुंचा तो बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस सबंध में प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री से बातचीत की गई और निर्मित स्थिति का समाधान किए जाने की बात कही गई है। मामला जब मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो फिलहाल दूसरे जिलों के महाविद्यालयों में जिन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों को पदस्थ किए जाने का आदेश जारी हुआ है।

यह भी पढ़े -चाइनीज मांझे का कहर, मासूम की जिंदगी पर संकट, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

उन सहायक प्राध्यापकों को फिहाल महाविद्यालय से मुक्त नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। छत्रसाल महाविद्यालय से थोक बंद सहायक प्राध्यापकों के स्थानांतरण से महाविद्यालय में निर्मित हुई स्थिति का मामला आज पत्रकार वार्ता में सासंद विष्णु दत्त शर्मा के सामने रखा गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी सामने आने के बाद पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पूरी स्थिति मुख्यमंत्री के सामने रखी है और जब तक दूसरी व्यवस्था नहीं होती तब तक स्थानांतरित प्राध्यापकों को भारमुक्त नहीं किया जायेगा। वहीं पत्रकार वार्ता में मौजूद पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई है। महाविद्यालय में प्राध्यापकों के अधिकांश पद खाली पडे है जिससे स्वभाविक रूप से अध्यापन की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसी स्थिति में जो प्राध्यापक दूसरे जिलो में भेजे जा रहे है तो उनके रिक्त स्थानों पर दूसरे जिलों के महाविद्यालयों में से संबंधित विषयों के प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापकों की पदस्थापना होनी चाहिए।

यह भी पढ़े -टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर तालाब के समीप, ६० वर्षीय महिला का कुंए में मिला शव

इनका कहना है

जिन सहायक प्राध्यापकों के दूसरे जिलो के महाविद्यालयों में प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश हुए है फिलहाल उन्हें भारमुक्त नहीं किया गया है। महाविद्यालय मेंं प्राध्यापकों की पहले से ही कमी है यदि एक साथ इतने सहायक प्राध्यापकों को भारमुक्त कर देगें तो समस्या और बढ जायेगी। फिलहाल शासन स्तर से प्रतिनियुक्ति संबंधी आदेश जारी होने के बाद रोके जाने संबंधी आदेश नहीं मिला है। एक आदेश जो जारी हुआ है उसमें सिर्फ यह उल्लेख है कि जहां पर विषय में एकल प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक पदस्थ है उन्हें भारमुक्त नहीं किया जाये।

डॉ. एस.पी.एस परमार, प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना

Created On :   21 Dec 2024 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story