Panna News: खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग ने की सैम्पिलंग की कार्यवाही

खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग ने की सैम्पिलंग की कार्यवाही
  • खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए
  • खाद्य विभाग ने की सैम्पिलंग की कार्यवाही

Panna News: दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र अजयगढ़ में कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार धनीराम अहिरवार, राजस्व निरीक्षक रजनीश वर्मा, रतन सिंह, पटवारी सुश्री अंजली वर्मा तथा पुलिस बल उपस्थित रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा शौर्य स्वीट से मिठाई का नमूना लिया गया।

यह भी पढ़े -तहसीलदार धान पंजीयन सत्यापन कार्य में बरतें सावधानी: कलेक्टर

बाबूलाल मिष्ठान भंडार से मिठाई का नमूना लिया गया तथा कान्हा दूध डेयरी पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कान्हा डेयरी से निरीक्षण के समय दूध एवं दूध उत्पाद का संग्रह नहीं पाया गया। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र देवेंद्रनगर के सलेहा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू खरे द्वारा नमूना एवं निरीक्षण की कार्रवाई कर खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए। जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच परिणाम की रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

यह भी पढ़े -भितरी मुटमुरू गांव के डेढ सौ घरों में एक माह से छाया अंधेरा, गांव की एक बस्ती का खराब पडा है ट्रांसफारमर

Created On :   23 Oct 2024 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story