- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी...
Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए परीक्षा के नतीजे, पांचवीं में १६ हजार ४३० व आठवीं में १७ हजार २६२ विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

- राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए परीक्षा के नतीजे
- पांचवीं में १६ हजार ४३० व आठवीं में १७ हजार २६२ विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
Panna News: मध्य प्रदेश में बोर्ड पैर्टन पर ५वीं व ८वीं कक्षाओं की हुई परीक्षा के परिणामों का इंतजार आज खत्म हो गया। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ५वीं व ८वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। पन्ना जिले में कक्षा ५वीं में १६ हजार ४३० विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है वहीं कक्षा ८वीं की परीक्षा में १७ हजार २६२ परीक्षार्थी उत्र्तीण घोषित किए गए है। कक्षा ५वीं की परीक्षा में कुल १९ हजार ९३० विद्यार्थी इनरोल्ड थे और इनरोल्ड छात्रों में से परीक्षा मेें पास हुए छात्रों का प्रतिशत ८२.४० रहा। इसी तरह कक्षा ८वीं की परीक्षा में कुल २१ हजार ३१७ विद्यार्थी इनरोल्ड थे इनरोल्ड छात्रों में से उत्र्तीण हुए छात्रों का प्रतिशत ८०.९७ रहा। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जानकारी में बताया गया है कि कक्षा ५वीं की परीक्षा में कुल इनरोल्ड १९ हजार ९३९ परीक्षार्थियों में से कुल १७ हजार ५९६ परीक्षार्थी सम्मलित हुए। परीक्षा में सम्मलित परीक्षार्थियों में से १६ हजार ४३० परीक्षार्थी उत्र्र्तीण घोषित किए गए है और परीक्षा में कुल सम्मलित परीक्षर्थियों मेें से उत्र्तीण छात्रों का परीक्षा परिणाम ९३.३७ प्रतिशत रहा है। इसी तरह कक्षा ८वीं की परीक्षा में २१ हजार ३१७ इनरोल्ड विद्यार्थियों में से १८ हजार ८८५ विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए और परीक्षा में कुल सम्मलित परीक्षार्थियों में से १७ हजार २६२ विद्यार्थी उत्र्तीण घोषित किए गए है। परीक्षा में सम्मलित कुल परीक्षार्थियों में से कुल उत्र्तीण छात्रों का परीक्षा परिणाम ९१.४१ प्रतिशत रहा।
कक्षा ५वीं के परीक्षा परिणाम विकासखडवार
विकासखण्ड इनरोल्ड सम्मलित उत्र्तीण
अजयगढ ३२३८ ३०१८ २८३१
गुनौर ४२२० ३७७२ ३५५६
पन्नाा ४५९८ ३९८० ३६८३
पवई ४००५ ३६२८ ३४३५
शाहनगर ३८७८ ४१९८ २९२५
कक्षा ८वीं के परीक्षा परिणाम विकासखण्डवार
विकासखण्ड इनरोल्ड सम्मलित उत्र्तीण
अजयगढ ३६०८ ३३३६ २९६३
गुनौर ४४६१ ४०२४ ३६४७
पन्ना ४७२९ ४२६९ ३९१०
पवई ४१६२ ३८०८ ३५६९
शाहनगर ४५५७ ३४४८ ३१७३
५वीं व ८वीं की परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए ४८६५ विद्यार्थी
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ५वीं व ८वीं की परीक्षा का आयेाजन २४ फरवरी से ०५ मार्च तक बोर्ड पैर्टन पर सम्पन्न कराया गया। बोर्ड पैर्टन पर आयोजित हुई ५वीं व ८वीं की परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्रों की स्थिति चिंता जनक रही। ५वीं व ८वीं में दर्ज जिले में कुल ४१ हजार २५६ छात्र-छात्राओं में से ४६८५ विद्यार्थी परीक्षा में ही सम्मलित ही नहीं हुए और इसके चलते वे स्वत: ही अनुत्र्तीण हो गए है। जानकारी के अनुसार कक्षा ५वीं में दर्ज कुल १९ हजार ९३९ विद्यार्थियो में से २४३३ ने परीक्षा नहीं दी। वहींं ंकक्षा ८वीं में दर्ज कुल २१ हजार ३१७ विद्यार्थियों में से २४३२ विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
Created On :   29 March 2025 12:59 PM IST