Panna News: कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने जल जीवन मिशन अंतर्गत
  • कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित जिले की अतिमहत्वाकांक्षी सिंघौरा-2 समूह जल प्रदाय योजना के हेड वर्क के कार्यों का आज मौका स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पन्ना ब्लॉक के ग्राम दहलान चौकी में प्रगतिरत पानी टैंक निर्माण कार्य का अवलोकन किया। वन विभाग द्वारा अनुमति के अभाव में रोके गए कार्यों की समीक्षा कर अवरोध दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की बात कही। इसके उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा अजयगढ विकासखण्ड में निर्माणाधीन इंटेकवेल के कार्यों तथा इंटेकवेल से जल शोधन संयंत्र तक आने वाली पाइपलाइन एवं कुंवरपुर ग्राम में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र के प्रत्येक अवयव व निर्माण कार्यों को भी देखा गया।

यह भी पढ़े -भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर अमानगंज में कार्यक्रम आयोजित

उल्लेखनीय है कि कुंवरपुर में योजना के तहत जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य तेजी से संचालित है जिससे निकट भविष्य में पन्ना एवं गुनौर विकासखण्ड के ग्रामों में पेयजल प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ने संयंत्र के भीतर सेफ्टी पार्क एवं टेस्टिंग लैब का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्ययोजना अनुरूप लगातार अपेक्षित प्रगति व निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल निगम के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा सहित प्रबंधक और संबंधित ठेकेदार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

Created On :   14 Nov 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story