Panna News: कलेक्टर ने जरूआपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने जरूआपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत मंगलवार को
  • जरूआपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत मंगलवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र जरूआपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन से विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी लेकर जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एनसीडी प्रोग्राम, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के संबंध में पात्र लोगों को समय सीमा में लाभ प्रदान कर वांछित लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम द्वारा भी विभिन्न मानकों के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर ने टीम के सदस्यों से आवश्यक चर्चा की। साथ ही ग्राम पंचायत जरधोबा एवं बडौर पहुंचकर जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़े -पुलिस ने जुआ के फड पर की कार्यवाही, आठ जुआरी गिरफ्तार

Created On :   14 Nov 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story