Panna News: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर
  • व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने शरद पूर्णिमा उत्सव एवं प्रणामी सम्प्रदाय के अन्य पर्वों के आयोजन के दृष्टिगत आज स्थानीय प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित पर्व के मद्देनजर की जाने वाली अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी पर्व के कार्यक्रम की तैयारियों व जरूरी सुविधाओं के संबंध में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े -स्वच्छता पखवाडा में शामिल होने पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पवई व शाहनगर के कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

अधिकारीद्वय ने मंदिर परिसर के ०6 गेट से प्रवेश व निकास व्यवस्था सहित वाहन पार्किंग, मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी से पूजन सामग्री दुकान के संचालन और निर्धारित दूरी पर ही जूते चप्पल रखने सहित सीसीटीवी कैमरा से व्यवस्थाओं की निगरानी तथा मंदिर के बाह्य परिसर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा 17 अक्टूबर को श्री जी की सवारी के दौरान बेहतर इंतजाम और लंगरए भोजनए रूकने की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़े -भोजन पकाते समय सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में कुकर फटा, महिला रसोइया हुईं घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Created On :   4 Oct 2024 6:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story