- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में पकी खड़ी धान की फसल को...
Panna News: खेत में पकी खड़ी धान की फसल को काटने नहीं दे रहे है दबंग, कलेक्टर, एसपी तथा थाना तक शिकायत पहुंचने के बाद भी किसान को नहीं मिली राहत
- खेत में पकी खड़ी धान की फसल को काटने नहीं दे रहे है दबंग
- कलेक्टर, एसपी तथा थाना तक शिकायत पहुंचने के बाद भी
- किसान को नहीं मिली राहत
Panna News: पन्ना जिले के सिमरिया थाना के बिरासन गांव में रंजिशन विवाद के चलते दो किसान भाईयों के खेत में खड़ी धान की फसल को गांव के ही दबंगों द्वारा काटने नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते धान की खड़ी फसल सूखकर खेत में जमींदोज हो रही है। यदि २-३ दिन में फसल नहीं कटी तो किसान के खेत में लगी तीन एकड़ की धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी। खेत में अपनी धान कटवाने को लेकर बिरासन गांव निवासी निरपत पिता स्वर्गीय त्रिलोक सिंह एवं उसके भाई अवतार सिंह परेशान होकर प्रशासन तथा पुलिस के आलाधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचा चुके है परंतु इसके बावजूद उन्हें राहत नही मिल पा रही है और सूखी फसल खेत में खड़़ी हुई है। फरियादी किसान निरपत सिंह पिता त्रिलोक सिंह द्वारा अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर को जो शिकायत की गई है उस पूरे घटनाक्रम के संबंध में कृषक निरपत सिंह ने बताया कि बिरासन गांव में उनके घर से करीब ५०० मीटर दूर स्थित उसके तथा भाई अवतार सिंह की कुल तीन एकड़ कृषि जमीन है जिसमें इस वर्ष धान की फसल बोई गई थी।
यह भी पढ़े -हिनौती में स्थित प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में, मंदिर में स्थापित कराये गये सोने के कलश को भी पूर्व में ले उडे थे चोर
धान की फसल की कटाई के लिए वह हार्वेस्टर वाले से मिला था जिसके द्वारा कहा गया कि वह उनके खेत के पास स्थित वीर विक्रम सिंह उर्फ छोटू राजा, भूरा राजा के खेतों की फसल की कटाई के साथ ही २१ अक्टूबर को पहुंचकर फसल को काट देंगे जिसके चलते वह हार्वेस्टर से फसल को कटने के लिए हार्वेस्टर वाले का इंतजार किया किन्तु जब फसल नहीं कटी तो मेरे द्वारा उससे पंूछताछ की गई जिसने बताया कि वीर विक्रम सिंह उर्फ छोटू राजा उसका भाई भूर राजा, पूरन सिंह लाखन सिंह मोन्टू राजा पिता पूरन सिंह आदि द्वारा कहा गया है कि हमारे खेत से हार्वेस्टर नहीं जायेगा और फसल नही कटने देंगे जबकि शुरूआत से स्थिति यह रही है कि शासकीय रास्ते तथा वीर विक्रम सिंह लोगों की जमीन से हार्वेस्टर अथवा टै्रक्टर आदि जुताई के लिए जाते रहे और हमारे खेतों की बुवाई, कटाई आदि होती रही लेकिन दस वर्ष पूर्व रंजिशन विवाद के चलते वीर विक्रम सिंह उर्फ छोटू राजा, भूरा राजा पिता स्वर्गीय साहब सिंह, पूरन सिंह पिता लाखन सिंह, मोन्टूराजा पिता पूरन सिंह पीडित अपने खेत में खेती नही कर पाये इस पर उतारू है। खेत की फसल नहीं काट पाने पर उसके द्वारा थाना सिमरिया में शिकायत की गई जहां से भी कोई राहत नहीं मिलने पर वह दिनांक ३० अक्टूबर को जिला मुख्यालय पन्ना पहुंचा और कलेक्टर कार्यालय में समस्या बताने के लिए कलेक्टर से मुलकात करने की कोशिश की परंतु मुलाकात नहीं हुई जिसके बाद उसके द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन कलेक्टर के नाम कार्यालय में जमा कर पावती प्राप्त की और अपनी समस्या के साथ पुलिस अधीक्षक पन्ना के उनके कार्यालय में मुलाकात की।
यह भी पढ़े -विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े, आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान
जिनके द्वारा उनकी समस्या को गंभीरता के साथ सुनकर थाना प्रभारी सिमरिया को मदद किए जाने के निर्देश दिए जिसके बाद दिनांक ३१ अक्टूबर को सिमरिया थाने से दो पुलिस कर्मी मौके की जांच करने के लिए पहुंचे तथा उनसे कहा कि विक्रम सिंह का खेत अभी बुवाई नहीं हुई है हार्वेस्टर बुलवा लो फसल कटवा देगें तथा पुलिस कर्मियो द्वारा विक्रम सिंह वैगरह को इस बात की हिदायत दी कि जब तक फसल नहीं कट जाती तब तक खेत की बुवाई नहीं करने देगें। इसके बाद वह हार्वेस्टर की व्यवस्था करने लगे किन्तु उसी दिन पुलिस के जाते ही वीर विक्रम सिंह बगैरह द्वारा दो टै्रैक्टर लगवाकर जुताई व बुवाई करवा दी तथा हार्वेस्टर वाले को इस बात की धमकी दी उसका खेत बुव चुका है। खेत से हार्वेस्टर नहीं जायेगा। इसकी जानकारी उसके द्वारा सिमरिया थाने की पुलिस को दी गई तो उनके द्वारा कलेक्टर अथवा वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशानुसार इस पर कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है वहीं इस स्थिति में उसकी फसल तत्कालिक रूप से प्रशासन एवं पुलिस की मदद नहीं मिलने अथवा कार्यवाही नहीं होने से खेत में पूरी तरह से जमींदोज होकर बर्बाद हो जायेगी।
यह भी पढ़े -रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से दूषित हो रहा है पीने का पानी, लोकपाल सागर तालाब की जमीन पर अतिक्रमणकारी कर रहे खेती
Created On :   4 Nov 2024 3:25 PM IST