- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर...
Panna News: टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर तालाब के समीप, ६० वर्षीय महिला का कुंए में मिला शव
- टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर तालाब के समीप
- ६० वर्षीय महिला का कुंए में मिला शव
Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी ६० वर्षीय महिला का शव शहर के ही टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर तालाब के समीप बस्ती के कुंए में पडे होने की सूचना पर होमगार्डस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा कुंए से निकला गया तथा मृतिका के श्रीमती जमुनाबाई कुशवाहा पति कन्छेदी कुशवाहा के शव को जिला चिकित्सालय पन्ना स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। महिला की मौत के घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आज दिनांक १९ दिसम्बर को सुबह करीब ०८ बजे स्थानीय लोगों द्वारा कुंए मेंं पडी मृतिका को देखा गया जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े -शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा कुंए में पडे मृतिका के शव को निकलवाया गया तथा मृतिका की शिनाख्त पुलिस द्वारा करवाई गई। मृतिका अपने दो पुत्रों में से छोटे पुत्र सोनू के साथ रहती थी। परिजनों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब रहती थी गत दिवस दिनांक १८ दिसम्बर की देर शाम वह घर में खाना बना लेने की बात कह कर चली गई थी और रात में वापिस नहीं लौटी। आज सुबह १० बजे उसके कुंए में मृत हो जाने की जानकारी मिली। मृतिका द्वारा बीमारी की वजह से परेशान होकर कुंए में गिरकर आत्महत्या कर ली गई है।
यह भी पढ़े -फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज
Created On :   20 Dec 2024 2:58 PM IST