Panna News: हिनौती में स्थित प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में, मंदिर में स्थापित कराये गये सोने के कलश को भी पूर्व में ले उडे थे चोर

हिनौती में स्थित प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में, मंदिर में स्थापित कराये गये सोने के कलश को भी पूर्व में ले उडे थे चोर
  • हिनौती में स्थित प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में
  • मंदिर में स्थापित कराये गये सोने के कलश को भी पूर्व में ले उडे थे चोर

Panna News: अमानगंज नगर से सटा हुआ गाँव है हिनौती जहां काफी प्राचीन श्री बांके बिहारी सरकार का मंदिर है। अपनी अद्भुत एवं बेजोड स्थापत्यकला के लिए यह मंदिर जाना जाता है जो एक बडे भूभाग में बना हुआ है। जिसकी पंचायत व प्रशासनिक उपेक्षा के चलते यह काफी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष १९९३ में नवम्बर माह में मंदिर के शिखर पर बेशकीमती सोने का कलश स्थापित कराया गया था जिसे कुछ ही समय बाद चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसका खुलासा कभी नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन है लेकिन इस प्रकार प्रशसानिक उपेक्षा के चलते यह मंदिर अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है। इस मंदिर में श्री बांकेबिहारी सरकार व राधारानी की अनुपम प्रतिमा विराजमान है।

यह भी पढ़े -डॉक्टर की कमीं से जूझता आरोग्य धाम ककरहटी, नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज, स्वास्थ्य केन्द्र बना केवल शोपीस

Created On :   4 Nov 2024 9:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story