- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक चोर गिरोह के दस आरोपी...
Panna News: बाइक चोर गिरोह के दस आरोपी गिरफ्तार, ५१ मोटरसाइकिलें कार्यवाही कर पुलिस ने की बरामद
- बाइक चोर गिरोह के दस आरोपी गिरफ्तार
- ५१ मोटरसाइकिलें कार्यवाही कर पुलिस ने की बरामद
Panna News: पन्ना जिले में पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का भण्डाफोड करते हुए चोरी की कुल ५१ मोटरसाइकिलें बरामद की गईं हैं तथा बाइक चोर गिरोह के कुल १० सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जो कुल ५१ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं उसमें पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फरियादियों की चोरी गई तीस मोटरसाइकिलें शामिल हैं। वहीं बरामद हुईं २१ अन्य मोटरसाइकिलों को चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा पन्ना के पडोसी जिलों एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में चोरी किये जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आई जिले में आये दिन बाइक चोरी की घटनायें थाना क्षेत्रों में सामने आ रहीं थीं। पुलिस तंत्र को वारदातों की तहकीकात में बाइक चोर गिरोह के संगठित रैकेट के काम कर रहे होने की सूचनायें मिलीं जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा बाइक चोर गिरोह का भण्डाफोड करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी अमानगंज तथा थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल टीम को सूचनाओं को सांझा करने और मदद करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े -आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं श्री समय सागर जी महराज का मनाया गया जन्मदिवस समारोह
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र का जाल बिछाकर तेजी के साथ तहकीकात शुरू की गई और मिली सूचना के आधार पर सबसे पहले पवई थाना क्षेत्र से मामले के एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया। जिससे पुलिस टीम द्वारा कडाई के साथ पूंछतांछ की गई तो चोरी की वारदात को लेकर सक्रिय चोरों की पूरी फौज की परत दर परत खुलने लगी और जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जिले के अलग-अलग ठिकानों में मिली सूचनाओं के आधार पर ताबडतोड छापामार कार्यवाही की गई और बाइक चोर गिरोह के संदिग्धों की धरपकड करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई। पूरी जांच कार्यवाही के दौरान यह बात सामने आई कि संदेही चोर गिरोह बाइक की चोरी करने के बाद उनके मूल स्वरूप में परिवर्तन करने का काम करते थे। पुलिस टीम द्वारा ताबडतोड छापामार कार्यवाही करते हुए कुल १० आरोपियों को पकडा गया इनमें से कुछ आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को चोरी करने और उन्हें खरीदने का काम करते थे। पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कुल ५१ मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया है जिनकी कीमत करीब तीस लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। चोर गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इन चोरों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के दस सक्रिय सदस्यों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है उसमें पुष्पेन्द्र उर्फ पी.के. विश्वकर्मा पिता किशुन लाल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष खमरिया थाना पवई, उपेन्द्र सिंह बैश पिता रूद्र प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी रेहुटां थाना पवई, नसीर उर्फ नसीरूद्दीन खान पिता अमीनुद्दीन खान उम्र 34 वर्ष निवासी पवई, असलम पिता स्माईल खान उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १५ पवई, राज सिंह उर्फ बिट्टू राजा पिता नरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ११ पवई, रविन्द्र कोरी पिता हल्के कोरी उम्र 32 वर्ष निवासी पवई, मनोज पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बेहरासन थाना पवई, आशुतोष उर्फ आंशू पाठक पिता कमलेश पाठक उम्र 21 वर्ष निवासी कुम्हारी हाल निवास पवई, सोनू गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी बोरी महेबा थाना शाहनगर व सौरभ विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरिया थाना शाहनगर बाइक चोरी के आरोपी हैं।
Created On :   18 Oct 2024 11:44 AM IST