Panna News: स्वच्छता ही सेवा 2024 के साथ पीएम आवास शहरी 2.o कार्यक्रम हुआ आयोजित

स्वच्छता ही सेवा 2024 के साथ पीएम आवास शहरी 2.o कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • स्वच्छता ही सेवा 2024 के साथ पीएम आवास शहरी 2.o कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एवं भुवनेश्वर उडीसा से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। 17 सितम्बर 2024 को नगर परिषद अजयगढ़ प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा-2024 के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एवं भुवनेश्वर उडीसा से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सर्वप्रथम नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष महबूब खां, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद कुशवाहा, महामंत्री राजेन्द्र खटीक के द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर स्वच्छता सन्देश दिया गया। अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता ने नगर को स्वच्छ रखने हेतु सभी से श्रमदान एवं सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले अपने मन एवं स्वभाव को स्वच्छ रखना चाहिए तभी नगर को स्वच्छ रखने की इच्छा शक्ति जागृत होगी। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग आज से संकल्प लें कि अपने-अपने घरों में डस्टबिन रखेंगे सडक़ या नालियों में कचरा नहीं डालेंगे।

यह भी पढ़े -ग्राम बडगडी खुर्द में पोषण जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया

मण्डल अध्यक्ष गोविन्द कुशवाहा ने कहा कि सबको पहले अपने घर की सफाई रखना चाहिए इसके बाद घर के बाहर फिर पूरे नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए। सीधे प्रसारण के उपरान्त स्वच्छता रैली निकालकर सरस्वती मंदिर के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोण किया गया। इसके उपरान्त सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती देवी मन्दिर प्रांगण की साफ.-सफाई की तदउपरान्त नगर में पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा उन्हें नवनिर्मित आवासों की चाबी सौंपी गई। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मोहन यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पार्षद ओम प्रकाश कौंदर सहित नायब तहसीलदार डी.आर. बौद्ध, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नन्दपाल सिंह, एपीओ अमित यादव, उपयंत्री रामाकांत बागरी, राजस्व प्रभारी बृजेन्द्र तिवारी, संजय कुमार जैन एवं जनप्रतिनिधि, हितग्राही, पत्रकारगण, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद से बृजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -गुनौर में धूमधाम से किया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन, निकाली गई शोभायात्रा, शामिल हुए विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि

Created On :   18 Sept 2024 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story