Panna News: अचानक सामने आई भैंस, बाइक सवार भृत्य सींग लगने से हुआ घायल

अचानक सामने आई भैंस, बाइक सवार भृत्य सींग लगने से हुआ घायल
  • अचानक सामने आई भैंस
  • बाइक सवार भृत्य सींग लगने से हुआ घायल

Panna News: शाहनगर आकर दशहरा उत्सव में शामिल होने के पश्चात बाइक से वापिस अपने गांव बीजाखेड़ा वापिस जा रहे एक व्यक्ति सडक़ में अंधेरे के बीच अचानक भैंस के सामने आ जाने के चलते भैंस के सींग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार रूद्र प्रताप सिंह पिता अमन सिंह निवासी टोला बीजाखेड़ा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा कटनी जिला चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े -जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक घायल, डायल १०० वाहन तथा १०८ एम्बूलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने बताया कि रूद्र प्रताप सिंह जो कि रैपुरा के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल में भृत्य के पद पर पदस्थ है। शनिवार दिनांक १२ अक्टूबर को अपने गांव टोला बीजाखेड़ा से मोटर साइकिल से शाहनगर में दशहरा का उत्सव देखने गया था जो कि रात ०७ बजे वापिस अपने गांव मोटर साइकिल से लौट रहा था तभी बोरी रोड के झिन्ना गांव में अंधेरे के बीच सामने से अचानक भैंस आ गई जिसे बाइक चालक भृत्य देख नहीं पाया और भैंस का सींग पेट में लगा जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों द्वारा १०८ एम्बूलेंस को सूचना दी गई। जिससे १०८ की टीम घायल को उपचार के लिए शाहनरग अस्पताल लेकर आए।

यह भी पढ़े -चोरों ने उड़ाई नींद, तीन घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के जेवरात नगदी तथा मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटनायें आईं सामने

Created On :   15 Oct 2024 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story