Panna News: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने छात्र-छात्राओं ने बनाई पेटिंग, महाविद्यालय में ईको क्लब द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने छात्र-छात्राओं ने बनाई पेटिंग, महाविद्यालय में ईको क्लब द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित
  • पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने छात्र-छात्राओं ने बनाई पेटिंग
  • महाविद्यालय में ईको क्लब द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Panna News: पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल शासकीय स्नाताकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के ईको क्लब के तत्वाधान में दिनांक १७ जनवरी २०२५ को मिशन लाइफ और पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित एक पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा मिश्रा के मार्गदर्शन में इको क्लब के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल के नेतृत्व में महाविद्यालय के मुख्य भवन की बाहरी दीवार पर की गई। इस प्रतियोगिता में छत्रसाल महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के 25 छात्र-छात्राओं तथा केंद्रीय विद्यालय पन्ना के 12 छात्र एवंं छात्राओं ने सहभागिता करते हुए कुल 17 पेंटिंग की।

पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. गुलाब धर, डॉ. सचिन गोयल एवं डॉ. पीयूषा शर्मा ने सहयोग किया। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. बी.एन. जायसवाल तथा डॉ. राम मोहन तिवारी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र कोरी की पेंटिंग को प्रथम, सत्यम बागरी की पेंटिंग को द्वितीय व केंद्रीय विद्यालय पन्ना के गु्रप-2 अनुष्का, हेमांगी, राशि, अर्पिता व अनुभूति की पेंटिंग को तृतीय स्थान घोषित किया। पेटिंग प्रतियोगिता के मूल्यांकन के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी, केंद्रीय विद्यालय पन्ना के कला शिक्षक पुष्पेंद्र प्रजापति व एस.पी. सिंह बघेल, एसडीओपी उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Created On :   19 Jan 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story