Panna News: श्री जुगल किशोर मंदिर को प्राप्त हुआ ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र

श्री जुगल किशोर मंदिर को प्राप्त हुआ ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र
  • श्री जुगल किशोर मंदिर को प्राप्त हुआ ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र

Panna News: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर को भी ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसके पहले श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट को दो वर्ष की अवधि के लिए 26 नवम्बर 2026 तक ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। एफएसएसएआई संस्था द्वारा श्री जुगल किशोर मंदिर को भी दो वर्ष की अवधि के लिए 20 दिसम्बर 2024 से 19 दिसम्बर 2026 तक के लिए यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन करते हुए मंदिर द्वारा भोग निर्माण की प्रक्रिया संचालित करने एवं समस्त खाद्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने पर संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़े -चाइनीज मांझे का कहर, मासूम की जिंदगी पर संकट, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल


अब श्री जुगल किशोर मंदिर द्वारा निर्मित किया जाने वाला भोग सुरक्षित भोग की श्रेणी में होगा। जिले को ईटराइट चैलेंज प्रतियोगिता के चतुर्थ चरण में दो धार्मिक स्थलों को सुरक्षित भोग प्लेस के रूप में प्रमाणित करने का लक्ष्य दिया गया था। इस क्रम में श्री प्राणनाथ जी मंदिर पन्ना एवं श्री जुगल किशोर मंदिर को ईट राइट भोग प्लेस के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है। एफएसएसएआई की मान्यता प्राप्त ऑडिट एजेंसी द्वारा मंदिर में भोग निर्माण की प्रक्रिया एवं अन्य संसाधनों का ऑडिट करने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े -जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 98 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात

Created On :   21 Dec 2024 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story